“जानकी रसोई” सेवादारों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों को किया गया सम्मानित

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 72 सीढ़ी निकट स्थित गंगेश्वर महादेव जानकी रसोई द्वारा 1 दिसंबर 2022से प्रतिदिन प्रातः 4:00 से 8:00 तक चाय व प्रसाद सेवा जो कि 15 फरवरी 2023 तक चलेगी।


जिसके नियमित दिन-प्रतिदिन धरातल पर कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं वाह आशा कार्यकर्ताओं व समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे गणमान्य व्यक्तियों का प्रतिदिन सम्मान करना सेवादारो का लक्ष्य होता है।

इसी क्रम में आज कार्यक्रम के अंतर्गत आज पूर्व में ऋषिकेश मे जज रहे उदय सिंह वर्तमान में पौड़ी में कार्यरत हैं, साथ ही कुमारबाड़ा की आशा वर्कर व आवास विकास स्थित अर्थशास्त्र के प्रवक्ता नरेंद्र खुराना को जानकी रसोई के सभी सेवादारों ने सभी को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सभी को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया।
वही कार्यक्रम में श्री गंगा सेवा समिति व जानकी रसोई के सेवादार योगेश कालड़ा ने बताया कि कड़कती ठंड में यह कार्य सभी के सहयोग से प्रत्येक वर्ष चलाने का हम सभी समिति के सेवादार प्रयास करते हैं जो कि 1 दिसंबर से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलता है साथ ही इसमें सभी सेवादारों व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग इसमें हर वर्ष मिलता है सभी अपनी श्रद्धा अनुसार इसमें सेवा अर्पण करते हैं चाहे वो समय की हो, या आर्थिक हो या किसी भी रूप में हो, के सहयोग से ही संभव हो पाता है।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम, देवेंद्र कुमार प्रजापति, पूर्व पार्षद पांडे, गौरव, शिक्षक राजेश , शिक्षक धीरेंद्र जोशी , पोधार,राजकुमार ,अनिता व सामाजिक गणमान्य उपस्थित रहे।