“जीवन प्रणाली के लिए प्राण दायक औषधि है योग”
Uttrakhand Times/ Rishikesh:- सोमवार को एकादशी पर्व के साथ एक महत्वपूर्ण जीवन शैली योग जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक ही नहीं जीवन दायक है सोमवार को सुबह प्रातः हमारी तीर्थ नगरी की कर्मठ जुझारू तीर्थ नगरी ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगई में सुबह प्रातः ही योग दिवस के उपलक्ष पर जयराम आश्रम में सभी कार्यकर्ताओं एवं आश्रम के कार्यकर्ताओं के साथ एक योगा दिवस पर योग दिवस शिविर आयोजन का कार्यक्रम रखा.
आपको बता दे कि विश्व योग दिवस के अवसर पर महापौर अनीता मंमगई और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जय राम आश्रम में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लिया. महापौर ने बताया कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है योग से हम अपनी जीवनशैली को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए यहां भी विशेष तरह से बताया कि या योग हमारे ऋषि मुनियों की देन है ऋषि मुनि आज तक लोगों से ही अपनी उम्र बढ़ाते आए हैं ऋषि मुनि पहाड़ों जंगलों में योग करके ही योग सिद्धि से ही बड़ी बड़ी बीमारियों एवं परेशानियों को दूर कर देते थे हमें भी उन योग ऋषि-मुनियों से यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि योग जीवन दायिनी औषधि है। योग करने से हम हमेशा निरोगी रहते हैं और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है मन प्रसन्न रहता है.
हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी भी योग को बहुत महत्व देते हैं और वह ऋषिकेश तीर्थ नगरी उत्तराखंड को योग नगरी नाम से पुकारते हैं इसी के साथ महापौर ने सभी को योगा दिवस पर सभी क्षेत्रवासियों को उन्होंने आभार व शुभकामनाएं प्रकट की. इसके साथ उन्होंने कहा कि कोविड-19 को दूर करने के लिए हमें प्रातः उठकर अपने परिवार के साथ में योगा अवश्य करना चाहिए जिससे कि बुरी बीमारियों से शरीर को बचाया जा सके यह शरीर हमारा बहुत उपयोगी है अगर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हम कोई भी कार्य को आसानी से करेंगे हमारे शरीर में किसी प्रकार की भी बीमारियां प्रेरित नहीं होंगी उन्होंने बताया कि बच्चा हो या युवा एवं बुजुर्गों को भी योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए. योगाभ्यास के लिए कोई योगा गुरु के सानिध्य में योगाभ्यास करना चाहिए ताकि योग से हमारे शरीर को लाभ और हमारे लिए हितकारी हो इसी के साथ अनीता ममगई ने सभी नगर क्षेत्रवासियों को योगा दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं हार्दिक आभार प्रकट किया.
योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मौजूद रहे पंकज शर्मा, रोमा सहगल, राजपाल ठाकुर, विजेंद्र मोगा, विजय बडोनी, कमलेश जैन,अनिता रैना, सुनीता नोटियाल, डी पी रतूडी,रणवीर सिंह, राजेश गौतम, गौरव कैंथोला, हर्ष गावड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।