जोशीमठ आपदा के पीड़ितों के प्रति संवेदना को लेकर कांग्रेसियो ने किया कैंडल मार्च एवं प्रार्थना सभा

खबर शेयर करें -



ऋषिकेश: आज महानगर कांग्रेस कमेटीऋषिकेश ने जोशीमठ में होने वाले भारी भूस्खलन एवं मानव रचित देवीय आपदा के कारण वहां की स्थानीय जनता को होने वाली परेशानियों को लेकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कांग्रेस भवन से लेकर गांधी स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला व प्रार्थना की ।


महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा की चमोली जनपद में स्थित जोशीमठ नगर उत्तराखंड राज्य का ऐतिहासिक पौराणिक धार्मिक नगर होने के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित नगर भी है जिसे भगवान श्री बद्रीविशाल के तीर्थ स्थल का प्रवेश द्वार कहा जाता है। विगत कुछ समय से जो सीमा क्षेत्र में भारी भूस्खलन की अप्रिय घटनाओं के चलते न केवल जोशीमठ पर संकट छाया अपितु इस मानव रचित दैवीय आपदा के कारण वहां पर निवास करने वाले हजारों लोगों के सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है । जो सीमा क्षेत्र में आई दैवीय आपदा में स्थानीय लोगों की जानमाल की सुरक्षा हेतु कांग्रेस पार्टी पूर्णतया सजग है और वहां की स्थानीय जनता के हितार्थ कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद जैन ने कहा कि पूरे कुमाऊं मंडल एवं गढ़वाल मंडल में देखने को मिल रहा है की प्रकृति के साथ छेड़ छाड़ का क्या नतीजा होता है हम ऐसी आपदा की घड़ी में सदेव पीड़ितों के साथ खड़े है ,अब राज्य सरकार और केंद्र सरकार को चाहिए की पीड़ितों को जल्द से जल्द उचित मुवाआजा देने में सहयोग करे ताकि पीड़ित लोग जल्द से जल्द अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था कर सके।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पार्षद राधा रमोला, जगत सिंह नेगी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा,पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी,उमा ओबेरॉय,प्रदीप जैन,चंदन सिंह पंवार, बैसाख सिंह पोखरियाल,विक्रम भंडारी, रुकम पोखरियाल, राजेंदर कोठारी,नवीन भट्ट ,रेणु नेगी, सरोजनी थपलियाल, सावित्री देवी, हरी सिंह नेगी,इमरान सैफी,विकास केवट, एवं कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा।