ज्वालापुरक्षेत्र आर्य नगर लाल मंदिर के समीप लगे कूड़े के ढेर से मेयर कांग्रेस और पार्षद बीजेपी के बीच नोक झोक

खबर शेयर करें -

गुलाम साबिर

हरिद्वार कूड़ा उठाने के विवाद में दुकानदार एवं कॉलोनी वालों को कूड़े से फैली गंदगी का सामना करना पड़ाशहर विकास मंत्री मदन कौशिक के बारे में नारेबाजी हुई नोकझोंक के समीप पूर्व पार्षद अशोक शर्मा का कहना है हमें काम करने नहीं दिया जा रहा है हम काम करते हैं तो हमें रोका जाता है इसी बात को लेकर दोनों पार्टियों में नोकझोंक हुई इस भीड़ में मेयर एवं मेहर प्रतिनिधि पार्षद भी शामिल है और अन्य लोग भीपूर्व पार्षद अशोक शर्मा का कहना है ज्वाला पुर कोतवाली से लेकर आर्य नगर लाल मंदिर तक सफाई करते हुए आ रहे थे लाल मंदिर समय पर कई दिनों से लगे कूड़े के ढेर से गंदगी और एजी उसको उठाने के लिए आए तो बीजेपी पार्षद और उसके सभी लोगों ने हमें रोका और हमारे साथ नोकझोंक की इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई