टिहरी जिले के चंबा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा खाल फकोट पर एनएच 94 पूर्ण रूप से बंद
Uttrakhand Timed /टिहरी : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मूसलाधार बारिश के कारण टिहरी जिले के चंबा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा खाल फकोट के बीच भीनू के साथ ही ताछिला नामक तोक पर एनएच 94 पूर्ण रूप से बंद हो गया है। सड़क कई जगह से धराशाई हो चुकी है। जिस कारण डीएम के सभी कार्यक्रम भी निरस्त हो गए हैं। मौके पर प्रशासन की टीम जुटी हुई हैं। लेकिन भारी बारिश और उफनाती नदी के कारण मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है।
नई टिहरी 27 अगस्त 2021,यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी युवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विगत दिनों से हो रही अत्यधिक बारिस के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 फकोट के पास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा अन्य स्थानों पर भी जगह-जगह मलवा / बोल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
सुरक्षा के दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 पर यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाना उचित प्रतीत होता है।अतः दिनांक-27.08.2021 से सामान्य स्थिति होने तक जनसामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 नरेन्द्रनगर से चम्बा तक यातायात हेतु पूर्ण रूप से तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।
बीती रात भारी वर्षा से अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग एवं आंतरिक मोटर मार्गो को सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है। जिसके तहत सभी उप जिला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अवरुद्ध मोटर मार्गो को खुलवाने के लिए मौके पर उपस्थित है।
जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील जारी करते हुए कहा है कि अनावश्यक रूप से यात्रा न करें अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। विगत दिनों में हुई भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-58 व 94, रायपुर-सत्यों के अलावा जनपद के 10 आंतरिक मोटर मार्ग अवरुद्ध है। मोटर मार्गो की स्थिति एवं अन्य जानकारी के लिए आपदा कंट्रोल रूम के संपर्क नम्बरों 01376-233433, 234793, 9456533332, 8126238098, 7465809009 अथवा व्हाट्सप 7983340807 पर सम्पर्क कर सकते हैं।