ठेकेदार महासंघ द्वारा लोक निर्माण विभाग में धरने के साथ करेंगें सांकेतिक ताले बंदी
ऋषिकेश: देहरादून रोड एक होटल में ठेकेदार महासंघ द्वारा एक बैठक ठेकेदार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पोखरियाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश व सिंचाई विभाग द्वारा ई टेंडर में टेंडरों के आवंटनों में घोटाले किए जा रहे हैं इन विभागों में जितनी भी निविदाएं आज तक हुई है एवं हो रही है उसमें सब नियमों को ताक पर रख सब नियमों को ताक पर रखते हुए अपने चहेतों को रेट टू रेट पर टेंडर आवंटन हो रहे हैं हर निविदाएं पर जॉब में 12 से 13 से 15 टेंडरों का आवेदन हुआ लेकिन हर जॉब में 2 दो 2 दो टेंडर रेट टू रेट स्वीकृत किए जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप राज्य की ट्रेजरी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जबकि जो टेंडर बाहर किए जा रहे हैं।
संजय पोखरियाल का कहना है कि उन टेंडरों में 10 % से 15 % तक कम दर पर डाले गए थे जबकि स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने मनपसंद लोगों को रेट टू रेट पर पैसे लेकर टेंडर दिए जा रहे हैं व छोटे ठेकेदारों को एवं बड़े ठेकेदारों को बेरोजगार कर घर बिठा दिया गया है जिसका ठेकेदार महासंघ कड़ा विरोध करता है।
31 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे ठेकेदार महासंघ लोक निर्माण विभाग में धरना देंगे सांकेतिक ताले बंदी की जाएगी कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।
बैठक में श्रीहर्ष पति सेमवाल, रमेश रागड, नीरज बिष्ट, विक्की पवार ,पिंकेश सैनी, सर्वेश ,खुशीराम रतूड़ी, महेश चौहान, भगवती प्रसाद, राकेश राणा , प्रताप पोखरियाल, श्रीपाल रावत, अनिल कुमार, विजय कुमार, भगवती प्रसाद, घोषाल पोखरियाल आदि उपस्थित थे।