डीआईजी गढ़वाल ने आगामी कांवड़ मेलें को लेकर रास्तों का लिया जायज़ा साथ ही पुलिस अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
रविवार को डीआईजी करण सिहं नगन्याल गढ़वाल के द्वारा, आगामी जुलाई माह में प्रारंभ कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न व कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के लिए उनके आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने डी आई जी गढ़वाल द्वारा, आगामी कांवड़ मेले हेतु क्षेत्र की ली जानकारियां एवं मुनी की रेती थाने का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश।
नटराज चौक से मुनि की रेती, मुनी की रेती से नील गद्दू, नीलकठं महादेव मंदिर, लक्ष्मण झूला क्षेत्र से बैराज पुल तक स्वयं भ्रमण कर कांवड़ के मार्ग का जायजा लिया गया।
उसके बाद डीआईजी के द्वारा थाना मुनिकीरेती में जनपद टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों साथ गोष्टी कर जानकारी ली गई एवं उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
डीआईजी के द्वारा मुनी की रेती थाने का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, माल खाना, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष,एवं थाना परिसर आदि का भी निरीक्षण किया गया। जिसके संबंध में भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान रविंद्र कुमार चमोली सी ई ओ (क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर),सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (क्षेत्राधिकारी यातायात) सी ई ओ, प्रदीप पंत
(प्रभारी निरीक्षक थाना नरेंद्र नगर), रितेश शाह
(प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती), सिद्धार्थ कुकरेती
(निरीक्षक यातायात जनपद टिहरी गढ़वाल),उप निरीक्षक सुनील पंत
(चौकी प्रभारी शिवपुरी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।