डीएम के आने की सूचना पर आला अधिकारी लिपापोती करने में लगे सूचना मिलते ही तटबंध पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू कर दिया गया था

खबर शेयर करें -

बाराबंकी ब्यूरो चीफ मोहम्मद शानू

बाराबंकी,गुरुवार को हेतमापुर तटबांध का जिलाधिकारी डॉ०आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर तथा क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी के साथ निरीक्षण किया।
वही तटबंधों की हालत देखने के बाद डीएम ने बाढ़ बचाव के लिए योजनाओं के तत्काल प्रभाव से शुरू कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने बाढ़ से प्रभावित लोगों कहा कि बाढ़ की समस्या से स्थानीय सामाधान दिलाने आया हूं।लोगों ने डीएम से तट बांध को मजबूत कराने की मांग की।
तथा डीएम ने तटबंध पर रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को दी जाने वाली सुविधाओं को पूछा जिस पर एसडीएम ने शौचालय ,हैंडपम्प , लाईट रहने के लिए तिरपाल जैसी तमाम सुविधा दी जाने वाली बात कही ।