डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की प्रतिनिधि बनकर सरोज डिमरी ने किया पत्रकारों को सम्मानित

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times / Rishikesh :- केंद्रीय शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की प्रतिनिधि के तौर पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की संयोजिका विभिन्न संगठनों से जुड़ी राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने तीर्थ नगरी में पत्रकारों को किया सम्मानित।

हरिद्वार रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को सम्मानित करते हुए “स्पर्श गंगा अभियान” की संयोजिका श्रीमती निधि ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्रकारों के सम्मान के लिए आयोजित कार्य कार्यक्रम के लिए आना था मगर चिकित्सकों के द्वारा उन्हें आराम की सलाह दिए जाने पर उनकी प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें कलम कारों को सम्मानित करने का मौका मिला जो कि उनके लिए सौभाग्य की बात है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के आंदोलन सहित करोना काल में भी पत्रकारों की अहम भूमिका रही है पत्रकारों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर समाचार पत्रों का इस दौरान भी संकलन किया।

इस दौरान उत्तराखंड भू- कानून को लेकर गंभीर बिंदु सहित  व्यक्त किए पत्रकारों के सम्मान समारोह के दौरान रमेश ,  रीना शर्मा कांत शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।