डॉ राजे सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ा
व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पार्टी से किया किनारा।
ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधायक प्रत्याशी रहे डॉ राजे सिंह नेगी ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजते हुए व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ने की बात कही है।
उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी का आभार भी जताया। कहा कि वह ना सिर्फ आम आदमी पार्टी बल्कि उन तमाम लोगों के भी आभारी हैं जिन्होंने उनपर विश्वास जताया। उल्लेखनीय है कि डॉ नेगी का शुमार तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक समाज सेवक के तौर पर किया जाता है।उत्तराखण्डी बोली,भाषा,साहित्य एवं संस्कृति को आगे बड़ाने में उनकी भूमिका किसी से छिपी नही रही है। विभिन्न जन आदोंलनों से जुड़े रहे डॉ नेगी ने तकरीबन डेढ वर्ष पूर्व आम आदमी पार्टी का दामन था। उनकी स्वच्छ व निर्विवाद छवि को देखते हुए पार्टी ने अपनी प्रथम सूची में ही उन्हें ऋषिकेश विधानसभा चुनाव से प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी थी। हालांकि उत्तराखंड में कमजोर संगठन के कारण वो ओर उनकी पार्टी कोई खास करिश्मा ना कर सकी। डॉ नेगी ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वो सदैव पूर्व की भांति जनहित के कार्य करते रहेंगे।