डोईवाला: स्वास्थ्य मेलें में 500 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
डोईवाला: बुधवार को डोईवाला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलें का आयोजन किया गया। जिसमें 500 लोगों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे विधायक बृजभूषण गैरोला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक गैरोला ने कहा कि विभिन्न तरह के संचारी और गैर संचारी रोगों के प्रति जागरुक और सजग बनाना ही मेले का मकसद है । उन्होंने मेले पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉल का अवलोकन किया। मेलें में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल भी पहुंचे।
स्वास्थ्य मेलें में संस्कृति विभाग की टीम ने गायन और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन भी किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी ने बताया कि मेले में 25 आयुष्मान का 106 डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, 6 यूनिट रक्त दान, 45 अल्ट्रासाउंड और लैब परीक्षण, 101 बच्चे और 20 गर्भवती माताओं का टीकाकरण के अलावा 40 कोविड़ टीकाकरण भी हुआ। मेलें में विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा परीक्षण और सलाह दी गई।