तमिलनाडु: कुन्नूर में क्रेश हुआ जनरल बिपिन रावत का हैलीकॉप्टर

खबर शेयर करें -

आज बुधवार को तमिलनाडु में कन्नूर के जंगलों में  सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं, जो बुरी तरह जल चुके हैं।

आपको बता दें 10 दिसंबर को देहरादून आने वाले थे सीडीएस बिपिन रावत । आई एम ए की आगामी पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उन्हें भी शामिल होना था ।

 जनरल बिपिन रावत , मधुलिका रावत , ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर , ले. क. हरजिंदर सिंह , नायक गुरसेवक सिंह , नायक. जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार , लांंस नायक बी. साई तेजा , हवलदार सतपाल ये लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे।

 दुर्घटना होने के  करीब एक घंटे बाद जनरल बिपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया है, हालांकि उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में हादसे के बारे में संसद में बयान देंगे। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम मौजूद है। जो शव बरामद किए गए हैं, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है, क्योंकि ये बुरी तरह जल गए हैं।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. अभी घायल लोगों को पास में ही मौजूद सेना के वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है।