तहसील ऋषिकेश की पहल आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व मेधावी छात्र -छात्रओ को किया गया सम्मानित। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

आजादी के अमृत महोत्सव तथा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज तहसील ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:00 बजे उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें कोतवाली ऋषिकेश की सलामी गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा शहीदों के परिजनों एवं तहसील ऋषिकेश स्टाफ व अन्य उपस्थित लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


ध्वजारोहण के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान एवं देश गान प्रस्तुत किया गया । विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए आजादी और उसके मायने पर प्रकाश डाला गया । इसके पश्चात वन विभाग के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए पौधों का रोपण सभी उपस्थित व्यक्तियों द्वारा तहसील परिसर में किया गया ।


स्वतंत्रतादिवस समारोह का अन्य आयोजन 10:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें डॉ अमृता शर्मा तहसीलदार ऋषिकेश द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया । सुनील थपलियाल प्रवक्ता श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । कार्यक्रम में श्री हरिचंद गुप्ता आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश, माउंट वैली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश , राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं हॉस्टल ऋषिकेश के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, नाटिका, लोक गीत, लोक नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा दर्शकों को देश भक्ति एवं लोक संस्कृति से बांधे रखा । कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों से संजय शास्त्री , हरीश तिवारी, आशीष डोभाल, देवेश्वरी देवी को उप जिलाधिकारी द्वारा माला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसी अवसर पर विभिन्न युद्धों एवं ऑपरेशन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले तहसील ऋषिकेश अंतर्गत क्षेत्र के कुल 14 शहीद परिवारों को आमंत्रित किया गया । जिनमें से कीर्ति चक्र प्राप्त शहीद कैप्टन अमित सेमवाल, शहीद श्री हमीर सिंह पोखरियाल, शहीद श्री प्रदीप रावत, शहीद श्री विकास गुरुग , शहीद श्री कैलाश भट्ट आदि की माताओं तथा परिजनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिन्हें उपजिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा शॉल एवं माला भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर ऋषिकेश तहसील अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं सराहनीय पहल करने वाले अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया था जिनमें से धीरज मखीजा सामाजिक कार्य लायंस क्लब ऋषिकेश, देवकी देवी गौ सेवा ग्राम प्रतीत नगर. श्री ललित शर्मा एंबुलेंस सेवा ऋषिकेश , विनोद डिमरी युवाओं को सेना प्रशिक्षण ऋषिकेश, आदि को उप जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र शॉल तथा माला भेंट कर सम्मानित किया गया ।


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तहसील ऋषिकेश अंतर्गत उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा सीबीएससी एवं आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा देश व राज्य की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कुल 14 मेधावी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था जिनमें अभिनव उनियाल, अमन नेगी ,संस्कार ध्यानी, अनाहिता दुबे, हर्षित, साक्षी, हिमानी सहित कुल उपस्थित 13 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं माला भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त तहसील ऋषिकेश अंतर्गत चार धाम यात्रा 2022 एवं कांवड़ यात्रा 2022 का सफल संचालन करने में अपना बेहतरीन योगदान देने के लिए अनेक अधिकारियों कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था जिनमें से कार्यक्रम में उपस्थित अनिल नेगी सहायक अभियंता जलकल विभाग ऋषिकेश, तरुण लखेडा अवर अभियंता नगर निगम ऋषिकेश, अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक नगर निगम ऋषिकेश , विनोद कुमार सफाई नायक नगर निगम ऋषिकेश, श्री सुधीर सैनी लेखपाल , सतीश जोशी लेखपाल , रिजवान अहमद, लेखपाल, संजय वर्मा लेखपाल , वीर सिंह बिष्ट संग्रह अमीन, विनोद तिवारी संग्रह अमीन, अजय रावत नायब नाजिर, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह ,होमगार्ड ज्ञानचंद, होमगार्ड तीर्थराज, होमगार्ड प्रदीप कुमार, पीआरडी लक्ष्मी धनाई, सीआईडी रेखा चौहान, कंप्यूटर ऑपरेटर अतुल रावत, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार आदि को माला एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत लेखपाल क्षेत्र रायवाला तथा गटूल के किसानों को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए । कार्यक्रम में लायंस क्लब ऋषिकेश की ओर से मिष्ठान एवं जलपान की व्यवस्था की गई । कार्यक्रम के अंत में उप जिला अधिकारी ऋषिकेश द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में तारा दत्त सेमवाल , कुंवर सिंह रावत, जयेंद्र सिंह पोखरियाल, दिनेश पैन्यूली सहायक शासकीय अधिवक्ता, स्वरूप सिंह सहायक शासकीय अधिवक्ता, गोविंद सिंह रावत प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश , डॉ डीके श्रीवास्तव नवजीवन अस्पताल, धीरज मखीजा लायंस क्लब, अनिल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, विक्रम सिंह वरिष्ठ पत्रकार, रेखा भंडारी पत्रकार तथा विभिन्न विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय स्टाफ आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।