तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने पचास से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया
इरफान अहमद
तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने पचास से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि बढ़ते जलवायु परिवर्तन में पेड़ पौधे लगाए जाने की बड़ी आवश्यकता है,आज जंगलों के कटान तथा बढ़ती जनसंख्या तथा घट रहे क्षेत्रफल के कारण जलवायु में बड़ा परिवर्तन आया है,जिस कारण से वृक्ष लगाए जाने की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है।उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की कि वह भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दें।ग्रीन आर्मी ढंडेरा के सहयोग से किए गए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल तथा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ब्यूरो के प्रभारी नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि छायादार एवं फलदार वृक्ष जीवनदायिनी के रूप में कार्य करते हैं और आज पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में ऐसे वृक्ष हर घर एवं खुली जगहों पर लगाए जाने की जरूरत है।ग्रीनार्मी संस्था की ओर से क्षेत्र में ग्यारह हज़ार वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य है जिसकी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा सराहना की गई तथा उन्हें अपना सहयोग भी दिए जाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक ज्ञानचंद,उप राजस्व निरीक्षक सोमपाल,लेखपाल अनिल गुप्ता, विनीत त्यागी,प्रवीण आर्य,सुरेंद्र तोमर,राहुल त्यागी,नरेश सैनी, बृजेश कुमार,तहसील नाजिर अनिल कुमार,ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष सूर्य प्रताप,संरक्षक शुभम चौहान,अभय चौहान,दीपक कुमार,रवि चौहान,सूर्यकांत सिंह, अरुण कुमार,अभिषेक पुंडीर, सचिन गोंडवाल,नरेश कुमार, इमरान देशभक्त,सुखलाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।