तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है शैलेंद्र नेगी

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश -राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट गाइड, तथा विद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने अपने अपने सदनों के बैनर तले आज घर घर तिरंगा अभियान भव्य तिरंगा यात्रा निकाली ।

रैली विधालय से प्रारम्भ होकर आईडीपीएल टाउनशिप , कृष्णा नगर कालोनी , विस्थापित कालोनी, वीरभद्र मार्ग, मीरा नगर लगभग 10 किलोमीटर की यात्रा कर विधालय सभागार में संपन्न हुई ।


समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी जी ने छात्र/छात्राओं की संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान, शान का प्रतीक है इसकी खातिर लाखों जाबाज वीरों ने प्राणों का बलिदान दिया है। अभी आपने देखा होगा कि यूक्रेन में भीषण युद्ध हुआ उसमें हमारे तिरंगे को लेकर पड़ोसी देशों के नागरिकों ने भी वहां से बाहर निकलने में सफलता पाई थी जबकि उनके देशों ने अपने नागरिकों की सुध लेना भी गवारा नहीं समझा था तब भी यह तिरंगा उनके लिए भी वरदान साबित हुआ । हम सब को तिरंगे का शोर्य और इसकी चमक को कायम रखना होगा ।
अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि आज के इस अमृत महोत्सव पर हम सबको एक शपथ लेनी है हर क्षेत्र में चाहे वह क्रीड़ा का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या विकास का क्षेत्र हो प्रत्येक क्षेत्र में तिरंगे की आन बान शान की कायम रखना होगा ।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी जी ने विधालय प्रांगण में खेल अकादमी के संरक्षक पद पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग करने का वादा किया ।
इस अवसर पर पुरातन छात्र समिति के आशीष मोहन , ओम प्रकाश गुप्ता, आदित्य डंगवाल, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह , पीटीए सचिव हरेंद्र राणा, ललित मोहन जोशी, श्याम सुन्दर रयाल, सूरज मणि,सुशील सैनी, सी. डी. डंगवाल, श्रीमती नीरज कर्नवाल, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती मोनिका रोतेला, श्रीमती सरोज लोचन, दिवाकर नैथानी, मौहम्मद मुद्दसिर, हरेंद्र सिंह राणा, ललित कुमार चौहान मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, विनोद पंवार, राजेश नेगी, श्रीमती आभा भट्ट, श्रीमती शकुंतला भट्ट, व्यायाम शिक्षक पंकज सती, मनोज कुमार शर्मा, बलबीर रावत , सौरभ ,राजेंद्र साथी आदि ने प्रतिभाग किया।