तीर्थ नगरी तपोभूमि में अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ का पांचवा अधिवेशन हुआ आयोजित, गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग
ऋषिकेश : अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ का पांंचवा अधिवेशन तीर्थनगरी तपोभूमि ऋषिकेश उत्तराखण्ड मे धूमधाम से मनाया गया. जिसमें अनेक साधु संतों, गणमान्यों व अन्य लोगों की उपस्थिति रही. अनेक प्रदेशों से संगठन के अनेकों पदाधिकारीगण इस अधिवेशन में सम्मिलित हुये।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय, उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा दरमोड़ा, महताब खाँ राष्ट्रीय महामंत्री के अथक प्रयासों से गाय के संरक्षण संवर्धन आदि पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किये गये।
साधू संतों की मौजूदगी में दरमोडा ने गाय माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के संदर्भ मे संपूर्ण जनमानस को संबोधित किया. गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की गई।गाय माता से वातावरण व जनों के हित की अनेको बातों को विस्तृत तौर पर समझाया तथा गौमाता की रक्षा का प्रण लिया। सभी संत समाज एवं अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ का पांचवा अधिवेशन महापौर अनीता मंमगाई कार्यक्रम संयोजक संजय दरमोड़ा एवं संत महात्माओं के द्वारा शुभारंभ किया गया।
संगठन ने सयुंक्त रूप से उत्तराखण्ड की बिटिया अंकिता भंडारी के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिये मार्च निकाला. जिसके तहत समस्त पदाधिकारियों ने उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन सौंपने पर संगोष्ठी की।
इस अवसर पर महापौर अनिता मंमगाई महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज मंडलेश्वर विष्णु दास महाराज स्वामी अखंडानंद सरस्वती तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज महंत केशव स्वरूप ब्रह्मचारी स्वामी संतोष मुनि महंत लोकेश दास स्वतंत्र चैतन्य प्रमोद दास साध्वी सखी कार्यक्रम संयोजक संजय धर्मोड़ा मदन शर्मा अभिषेक शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।