तेजी से होंगी रायवाला सड़को की मरम्मत , एसडीओ ने दिया आश्वासन

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times/Raiwala/ प्रतीत नगर रायवाला में  ग्रामीणों  और जनप्रतिनिधियों के द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान के खिलाफ दो  दिवसीय धरना प्रदर्शन चलाया जा रहा था . जिसका संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के एसडीओ श्रीमान कमलेश पंत  द्वारा लिखित में आश्वाशन दिया कि जल्द ही ये तीन सूत्रीय मांग पूरी हो जाएगी. आश्वासन के  बाद धरना  स्थगित किया गया.

आपको  बता दे कि पेयजल लाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने, कई घरों तक पेयजल लाइन पहुंचाने और हर घर नल और उसपे जल, इस कथन को साकार करने के लिए ग्रामीणों द्वारा चलाए गए अभियान के तहत दो दिवसीय शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया था.

बीते बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चल रहे जल संस्थान के खिलाफ धरने में ग्राम  प्रधान अनिल कुमार ने कहा कि सड़को में पाइप लाईन बिछाने का कार्य एक साल पहले किया गया था जो आजतक पूरा नहीं हुआ है जिस कारण गलियों की सड़के छतिग्रस्त है, और इनमे दुर्घटना की  सम्भावना बनी रहती है.

धरने का संचालन करते हुए जिला पंचायत सदस्य  दिव्या बेलवाल ने बताया कि पेयजल लाईन बिछाने के बाद  से ही ग्राम की सड़के छतिग्रस्त पड़ी है जिस कारण कई आंतरिक मार्ग दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। जिसका समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि कई ग्रामीण ऐसे है जिनके घरों में एक साल   से पानी नहीं आ पा रहा है जिस कारण उनको बहुत ही परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है.

 आपको  बता दे कि प्रतीत नगर रायवाला में  ग्रामीणों  और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन चलाया गया जो सफल रहा है.  जल संस्थान के एसडीओ श्रीमान कमलेश पंत जी द्वारा लिखित में आश्वाशन देने के  बाद  से  ही  दिन से काम  तेज़ी से हो रहा है…….

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्यता दिव्या बेलवाल, ग्रामप्रधान अनिल कुमार , आकाश ,मनोज जखमोला ,आकाश तिवारी,मोहन कंडवाल ,शुभम भट्ट ,राजकुमारी ,दीपा चमोली,अंजना चौहान आदि उपस्थित थे .