त्रिवेणी घाट परिसर में लगाए बैरियर , तेज बारिश से लगातार बढ़ रहा गंगा का जल स्तर
Uttrakhand times / Rishikesh :-लगातार बारिश पड़ने की वजह से त्रिवेणी घाट गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और ऊपर आया।
शनिवार को सुबह से ही भीषण बारिश के वजह से ऊपर नदी पहाड़ों से पानी बड़ी ही तेज रफ्तार से त्रिवेणी घाट पहुंचा जिसे देख चल पुलिस एवं त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज उत्तम सिंह रमोला एवं उनकी टीम वह जल पुलिस टीम द्वारा तुरंत चंद्रभागा मायाकुंड जो भी एरिया त्रिवेणी घाट के समीप आता है उस पर उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश का पालन करते हुए नियुक्त टीम अलर्ट कर दी गई ताकि गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है त्रिवेणी घाट व उसके आसपास के जितने भी क्षेत्र हैं मैं बसे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है की गंगा का पानी स्तर बहुत तेजी से उम्र का हुआ आ रहा है जिसकी वजह से कोई नुकसान ना हो इसीलिए सभी क्षेत्र के लोगों को जानकारी दे दी गई है.
कि पानी का स्तर का बढ़ने से कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े शाम के वक् बढ़ने से कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े शाम के वक्त एवं वही शनिवार को सुबह उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने यह जानकारी में बताया कि उन्होंने आकर वहां निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि पानी का बहाव ऊपर पहाड़ों से बारिश हो जाते बहुत तेजी से बढ़ता रहा है जोकि त्रिवेणी घाट परिसर में भी ऊपर तक पानी आ गया है प्रशासन द्वारा तुरंत हर तरह की तैयारियां के लिए सरकार तैयार है
वहीं नगर निगम महापौर अनीता मंगवाई ने भी त्रिवेणी घाट का निरीक्षण किया ऋषिकेश कोतवाल प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने भी त्रिवेणी घाट पहुंचकर उच्च अधिकारियों के साथ भरते हुए पानी का जायजा लिया एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गंगा तटों के पास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है फिर भी लोग शाम के वक्त अपने परिवार के साथ गंगा के उस पर को देखने के लिए त्रिवेणी घाट पहुंच रहे हैं परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा त्रिवेणी घाट परिसर बैरियर लगाकर लोगों को पानी में जाने से रोका जा रहा है ताकि तेज गंगा की रफ्तार के चपेट में कोई ना जाए जल पुलिस ने वह चौकी पुलिस के जवानों ने त्रिवेणी घाट बैरियर लगाकर वह त्रिवेणी घाट पार्किंग बल्ली बांधकर त्रिवेणी घाट परिसर के रास्तों को बंद कर दिया गया है
उभरती हुई गंगा जी पर कोई ना जाए और गंगा की तेज लहरों के चपेट में ना जाए स्थिति सामान्य होने पर जैसा प्रशासन आदेश करेगा उसके हिसाब से आदेशों का पालन होगा जल पुलिस बल्ली रस्सी बेरियल बनाने वालों में मौजूद चौहान मौजूद रहेउप निरीक्षक उत्तम रमोला चौकी इंचार्ज त्रिवेणी घाट जसवीर सिंह जेल पुलिस कांस्टेबल हरीश गुसाईं सत्यवीर सिंह अजय गुसाईं हरीश दयाल विनोद सेमवाल तेज सिंह विपिन कुमार आदि समस्त पूरी टीम शामिल रहे।