दिल्ली: नहीं रहे सतीश कौशिक…दिल्ली के बिजवासन क्षेत्र में हार्ट अटैक से निधन

खबर शेयर करें -

दिल्ली: अभिनेता, निर्देशक, हास्य अभिनेता, लेखक, डायलॉग राइटर सबसे बड़ी बात एक शानदार हसंमुख ब्यक्ति सतीश कौशिक नहीं रहे. दिल्ली में उनका निधन हो गया है. साउथ वेस्ट पुलिस जांच कर रही है. एयरपोर्ट के पास बिजवासन क्षेत्र में फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद रात 11 बजे करीब सतीश कौशिक की तबियत खराब हुई थी.सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड हैरान है. अचानक इस तरह से एक शानदार ब्यक्ति का चला जाना जिसने तीन दशक तक बॉलीवुड में राज किया हो.

ऋचा चड्ढा ने याद करते हुए लिखा है एक दिन पहले होली मनाई थी और अब वो इस दुनिया में नहीं. उन्होंने सतीश कौशिक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ’48 घंटे पहले’. वहीं, अली फजल ने लिखा, ”एक दिन पहले हमने होली खेली.. खाना खाया. अब तो आप चले गए. ऐसे ही. बहुत जल्दी . यह आपका समय नहीं था सर. मैं यह नहीं कहना चाहता कि रेस्ट इन पीस क्योंकि आपकी आत्मा हम सबके पास है. यह हमेशा हमारे साथ रहेगी. मैं बस उन लोगों के लिए दुखी और निराश हूं, जिन्हें आप अपने पीछे छोड़ गए हैं, जिन्होंने आपसे बहुत प्यार किया है. आपके दोस्त और सबसे बढ़कर आपका परिवार.” दूसरी तरफ सतीश कौशिक और जावेद अख्तर काफी करीबी दोस्त थे. हाल ही में उन्होंने साथ में होली मनाई थी और उनका लास्ट पोस्ट भी इसी बारे में था. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”गर्मजोशी, प्यार और ह्यूमर से भरपूर सतीश लगभग चालीस साल से मेरे लिए भाई की तरह थे. वह मुझसे बारह साल छोटे थे. सतीश जी, आपकी बारी नहीं थी.

नेताओं में गृहमंत्री अमित शाह ने सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, उनकी आर्टिस्टिक क्रिएशन और परफॉर्मेंस हमेशा याद की जाएंगी. उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति”.

सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है. दिन में आज उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा. जिसके बाद शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके बाद उनकी बॉडी को मुंबई ले जाया जाएगा. अजय देवगन ने भी उनको याद किया है.

प्रारंभिक जीवन–
सतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने 1972 में किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया।[4]वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के पूर्व छात्र थे।

व्यक्तिगत जीवन–
उनका विवाह 1985 में शशि कौशिक से हुआ था।उनके बेटे शानू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई जब वह सिर्फ दो साल के थे। 2012 में, उनकी बेटी वंशिका का जन्म सरोगेट माता के माध्यम से हुआ था।

मृत्यु–
दिल का दौरा पड़ने के कारण 09 मार्च 2023 को गुरुग्राम में 66 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।फिल्म बिरादरी में उनके मित्र अनुपम खेर ने उनकी मृत्यु की खबर की घोषणा की। अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्हें आखिरी बार जावेद अख्तर, शबाना आज़मी के घर अली फज़ल, ऋचा चड्ढा और महिमा चौधरी के साथ होली 2023 मनाते हुए देखा गया था।

Courtesy: Wikipedia-

प्रमुख फिल्में

वर्षफ़िल्मचरित्रटिप्पणी
2008गॉड तुस्सी ग्रेट हो  
2007ब्रिक लेन  
2007माइग्रेशन  
2006उमरराजपाल सिंह 
2006शून्य  
2005खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे  
2004वज़ह  
2003कैलकटा मॉल  
2003आउट ऑफ कन्ट्रोल  
2003तहज़ीब  
2002हम किसी से कम नहींपप्पू पेजर 
2001क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलतामोहन 
2000चल मेरे भाई  
2000हद कर दी आपनेप्रकाश चौधरी 
2000पापा द ग्रेटचुटकी प्रसाद 
2000हमारा दिल आपके पास है  
2000तेरा जादू चल गया  
2000दुल्हन हम ले जायेंगे  
1999बड़े दिलवाला  
1999राजाजी  
1999हसीना मान जायेगी  
1999हम आपके दिल में रहते हैं  
1999आ अब लौट चलेंचौरसिया 
1998छोटा चेतन  
1998घरवाली बाहरवाली  
1998परदेसी बाबू  
1998किला  
1998बड़े मियाँ छोटे मियाँ  
1998आंटी नम्बर वन  
1997घूँघट  
1997गुदगुदी  
1997मेरे सपनों की रानी  
1997मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी  
1997दिल के झरोखे में  
1997दीवाना मस्ताना  
1996साजन चले ससुराल  
1994अंदाज़  
1991जमाई राजा  
1991विषकन्या  
1991मौत की सज़ा  
1990स्वर्ग  
1990तकदीर का तमाशा  
1990आवारगी  
1990वर्दी  
1989जोशीले  
1989आग से खेलेंगे  
1989डैडी  
1989प्रेम प्रतिज्ञाचरन 
1989राम लखन  
1988एक नया रिश्ता  
1987मिस्टर इण्डिया  
1987सुस्मान  
1987काश  
1987ठिकाना  
1987जलवा  
1985मोहब्बत  
1985सागर  
1984उत्सव  
1983मंडी  
1983वो सात दिन  
1983जाने भी दो यारोंअशोक 
1983मासूम  

बतौर लेखक

वर्षफ़िल्मटिप्पणी
2008मिलेंगे मिलेंगे 
2006शादी से पहले 
1983जाने भी दो यारों 

बतौर निर्माता

वर्षफ़िल्मटिप्पणी
2002बधाई हो बधाई 
1987मिस्टर इण्डिया 

बतौर निर्देशक

वर्षफ़िल्मटिप्पणी
2008मिलेंगे मिलेंगे 
2006शादी से पहले 
2005वादा 
2003तेरे नाम 
2002बधाई हो बधाई 
2001मुझे कुछ कहना है 
2000हमारा दिल आपके पास है 
1999हम आपके दिल में रहते हैं 
1995प्रेम 
1993रूप की रानी चोरों का राजा