दिल्ली सरकार के विकास मॉडल को उत्तराखंड में लाना चाहती है आप पार्टी
“आप’ की उत्तराखंड प्रकोष्ठ की टीम का हरिपुर कलां में हुआ जोरदार स्वागत”
Uttrakhand Times/ 24 Aug/ हरिपुर कलां :- आम आदमी पार्टी दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ की टीम का ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर कलां में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
आप पार्टी उत्तराखंड के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने दिल्ली आप उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती एवं संगठन मंत्री शेखर चन्द्र समेत समस्त टीम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान प्रवासी प्रकोष्ठ द्वारा हरिधाम आश्रम हरिपुर कलां जाकर भारत माता मंदिर के महंत एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज से भेंटकर आश्रीवाद भी लिया गया।
दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ अध्यक्ष ब्रिज मोहन उप्रेती ने बताया कि दिल्ली से उनके नेतृव्व में लोकसभा,विधानसभा,जिला कार्यकारिणी की टीम कर्नल अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किये जाने के उपरांत बधाई देने आई है साथ ही आगामी विधानसभा 2022 चुनाव में पार्टी की उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने हेतु दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ किस प्रकार से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इस पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, बिजली,पानी के दामों में की जा रही बढ़ोतरी से जनता तंग आ चुकी है और वो आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को उत्तराखंड में लाना चाहती है।
नेगी ने कहा कि वतर्मान सरकार पिछले चार साल में रोजगार देने के मामले में फ़िसड्डी साबित हुई है वही व्यापारियों एवं पर्यटन की प्रदेश में बुरी हालत है।इस अवसर पर रोशनी चमोली, पृथ्वी रावत, विजय गुसाईं, सुखदेव रावत, सुनील कपूरवान, हिमांशु उपाध्याय, यशपाल खंतवाल, रोशन नेगी, संदीप जोशी, विनोद नौटियाल, माधुरी रावत, नीलम,हिमांशु नेगी, विक्रम रावत,नीरज,नरेंद्र कठैत,विक्रांत भारद्वाज,अजय रावत मुख्य रूप से उपस्थित थे।