दीपावली पर्व को देखते हुए वन विभाग के मोतीचूर रेंज में गश्त लगातार जारी, सभी कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द
मोतीचूर: दीपावली के पर्व को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर है। ऐसे में वन्यजीवों की सुरक्षा व वन्य जीवो से आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए वन कर्मी रात दिन तैनात हैं रेंज में ।वन कर्मियों की इस दौरान छुट्टियां भी रद्द की गई है । दीपावली के पर्व को देखते हुए राजाजी नेशनल पार्क के मोतीचूर रेंज में कुल 33 वन कर्मी है । इस संवेदनशील समय को देखते हुए सभी की छुट्टियां रद्द की गई है ।
साथ ही सभी के द्वारा गस्त लगातार जारी है ।मोतीचूर रेंज के डिप्टी रेंजर एस पि जगमुला और दूसरे डिप्टी रेंजर आरडी बहुगुणा ने बताया कि अभी रेंज में कुल 33 कर्मी है हमारे जो दिन रात ड्यूटी पर तैनात है जिसमें चार कर्मी है जो 24 घंटे पर रहते हैं जो कि दीपावली का समय है वन्यजीवों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त ना हो वन्यजीवों से आम नागरिकों की सुरक्षा भी हम लोगों का कर्तव्य है इसलिए सभी कर्मी इस दौरान अलर्ट मोड में
आपको बता दें मोतीचूर रेंज ग्रामीण क्षेत्र से गिरा हुआ है ऐसे में कहीं ना कहीं ग्रामीण इलाके में वन्यजीव भी इस क्षेत्र में अक्सर घुस जाते हैं।