दीवाली पर्व के निमित्त आश्रम में भण्डारा
सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया
हरिद्वारः हिन्दू संस्कृति में दीपावली पर्व का अत्यन्त महत्व है। धनतेरस से आरम्भ होकर भाईदूज तक चलने वाले इस पाँच दिवसीय पर्व पर पूज्य संतश्री आशारामजी
बापू आश्रमों द्वारा देशभर के पिछड़े व गरीब आदिवासी क्षेत्रों में विशाल भण्डारों का आयोजन किया जाता है जिसमें खील, बताशे, मिठाई, मोमबत्ती, राशन, वस्त्र, दक्षिणा आदि का वितरण होता है।
हरिद्वार आश्रम मीडिया प्रभारी नीलू अरोड़ा ने बताया कि आज धनतेरस के शुभ अवसर पर हरिपुरकलां स्थित आश्रम में भी भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चे, महिलायें व बुजुर्ग अधिक संख्या में पहुँचे। पूज्य बापूजी के वीडियो सत्संग भजन-कीर्तन व भोजन प्रसादी के पश्चात् सभी को आवश्यक सामग्री व दक्षिणा प्रदान की गई।इस अवसर पर रमेश पाहुजा, दीपक, योगेश, अजय, कृतिका, वसुन्धरा, इन्दिरा, डाक्टर सुधा आदि उपस्थित रहे।