देवस्थानम बोर्ड कोरोना संकट के कारण घाटे में लेकिन अब अंबानी बंधु ने दिए 5 करोड़ 11लाख रूपये

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times / 30 August:- तीर्थ पुरोहितों को एक  राहत भरी सांस मिली । उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड कोरोना संकट के कारण घाटे में चल रहा है। जिसे इस संकट से उबारने के लिए हमेशा की तरह एक बार फिर अंबानी बंधु आगे आए हैं। अनंत और आकाश अंबानी पिछले साल तक अस्तित्व में रही बद्री केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य रहे हैं। अब कोरोना काल के दौरान उन्होंने देवस्थानम  बोर्ड को संकट से उबारने का बीड़ा उठाया है। अनंत और आकाश अंबानी बंधुओं ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ ग्यारह लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इस धनराशि से बोर्ड को अपने कर्मचारियों को वेतन देने में काफी मदद मिलेगी। बोर्ड ने मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी समेत अंबानी परिवार को आने का न्योता दिया है। आगामी नवंबर माह में मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी बदरीनाथ धाम में मत्था टेकने भी पहुंचेंगे।

अंबानी परिवार की बदरीनाथ और केदारनाथ समेत चारों धामों में अपार आस्था है। इससे पहले भी उनके जरिए करोड़ों रुपये का दान बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया जाता रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार चारधाम यात्रा बेहद धीमी रही। जिसकी वजह से देवस्थानम बोर्ड भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बोर्ड को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानी हो रही थी। अब अंबानी परिवार की तरफ से मिली धनराशि से कर्मचारियों को वेतन दिया जा सकेगा।