देहरादून : उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल ने सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

खबर शेयर करें -

देहरादून : प्रतिभा थपलियाल ने फिर से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. पौड़ी की रहने वाली प्रतिभा ने 13वीं सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं प्रतिभा थपलियाल की जो दो बच्चों की गृहणी मां प्रतिभा पिछले 3 वर्षों से बॉडी बिल्डिंग को अपना जुनून बनाकर न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बना चुकी हियँ. प्रतिभा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली प्रतिभा थपलियाल ने 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आपको बता दें कि खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त BBF की ओर से बीते 4 एवं 5 मार्च को रतलाम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिभा थपलियाल ने भारतीय सीनियर महिला प्रतिभागियों के सभी राज्यों से स्वर्ण पदक जीता। सबसे खास बात तो यह है कि प्रतिभा इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर की क‌ई प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी हैं।