देहरादून : एक और ब्यूटी क़्वीन उत्तराखण्ड से दस्तक देने आ रही है विश्व पटल पर, डीडीहाट की रहने वाली है अमीषा बसेड़ा
देहरादून : देवभूमि के लोग जहाँ भी गए वहां सफलता के परचम गाढ़ कर आये. ऐसे में सुंदरता की बात करें तो उत्तराखण्ड में कुमाउनीं लड़की अमीषा बसेड़ा मिस उत्तराखण्ड 2023 चुनी गयी हैं. अब 15 अप्रैल को मणिपुर में होने वाले प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड वासियों की निगाहें लगी हुई हैं. अमीषा बसेड़ा कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट रहने वाली है. वह ऑस्ट्रेलिया में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत है. अमीषा बसेड़ा को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड 2023 चुना गया है ।अमीषा ने पांच राउंड पार करने के बाद यह ख़िताब जीता है. प्रतियोगिता में 30 राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था. प्रत्येक राज्य से एक एक युवती को यह खिताब मिला है। उत्तराखंड से अंतिम राउंड में 8 प्रतिभागी थे जिनमें से अमीषा ने बाजी मारी। अमीषा के पिता डॉ हरीश चंद्र बसेड़ा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजीशियन है। मां डॉक्टर तरुणा बसेड़ा जॉली ग्रांट हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। अब इस प्रतियोगिता का फिनाले मणिपुर में होगा। जिसमें 30 प्रदेशों की युवतियां प्रतिभाग करेंगी, जिसके बाद फेमिना मिस इंडिया का चुनाव किया जाएगा, प्रतियोगिता 15 अप्रैल को मणिपुर में आयोजित होगी। ऐसे में अमीषा को काफी मजबूत प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. अगर अमीषा यह प्रतियोगिता जीतती है तो उत्तराखण्ड से उर्वशी रौतेला,अनुकृति गुंसाई, मनस्वी ममगाईं,निहारिका सिंह, शोनल रावत के बाद अमीषा बसेड़ा का नाम विश्व पटल पर आ सकता है.