देहरादून : केंद्रीय सड़क व् परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले भाजपा अध्यक्ष, चारधाम यात्रा का दिया न्यौता
-सड़क मार्ग से उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा पर आयेंगे गड़करी
देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ऋषिकेश मे केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हे आगामी चारधाम यात्रा मे देव दर्शन का न्यौता दिया। भट्ट ने माननीय मंत्री सड़क मार्ग से ही यात्रा करने का अनुरोध किया जिन्हे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारोक्ति दी।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने राज्य मे चार धाम क्षेत्र मे बन रहे आल वेदर रोड प्रोजेक्ट सहित अन्य योजनाओं की गति और गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से निश्चित तौर पर राज्य मे पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेगी और रोजगार के नये द्वार खुलेंगे। भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और आवाजाही के लिए बेहतर संपर्क मार्ग से देश विदेश से सैलानी राज्य के इन खूबसूरत क्षेत्रों का भ्रमण कर सकते है। उन्होंने देहरादून दिल्ली एलीवेटड रोड के निर्माण में तेजी लाये जाने पर उनका आभार जताया।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुये मार्गों को सुचारू किये जाने के लिए प्रस्ताव लंबित है उनको प्राथमिकता में स्वीकृति प्रदान की जाय।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने प्रदेश अध्यक्ष से सभी माँगो पर विचार कर कार्यवाही का अश्वासन दिया।