देहरादून के खबड़ावाला क्षेत्र में फटा बादल, जन मानस परेशान , घरो में घुसा मलवा…
Uttrakhand Times/Dehradun :- उत्तराखंड में लगातार बारिश होने से काफी नुकसानों से गुजर रहा है । अभी भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। खबर है कि देहरादून के संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फटा है।
खबड़ावाला गांव के ज्यादातर घरों में मलबा घुस गया है और कुछ सड़क बंद हैं। ब्रह्मवाला खाले में उफान के कारण कुछ दोपहिया वाहन बहे हैं। गढ़ी कैंट और इससे लगे क्षेत्रों में भी बारिश की वजह से लोग काफी परेशान हैं। संतला देवी के आसपास के गांवों में लोग रातभर सो नहीं पाए। भारी बारिश की वजह से विजय कॉलोनी में काफी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि यहां करीब 3 घंटे तक भारी बारिश हुई। कई जगह पुश्ते बहने की भी खबर है। स्थानीय लोगों ने इस बात की खबर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को दी। इसके बाद कैबिनेट मंत्री मौक पर पहुंच गए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
उधर मूसलाधार बारिश के बाद सहस्रधारा रोड, आइटी पार्क के पास सड़क नदी में तब्दील हो गई है। इसके अलावा करनपुर, सर्वे चौक, रायपुर, डालनवाला समेत कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। खबर है कि कई दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुस गया। कुछ जगहों में इलैक्ट्रिसिटी पोल गिरने की भी खबर है।
शहर में देर रात तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी था। लेकिन, कुछ इलाकों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए। रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गईं। मसूरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण दून में नदी-नाले उफान पर आने के साथ राजपुर, हाथीबड़कला, साला वाला, विजय कालोनी, चावला चौक, सीमेंट रोड, सिद्धार्थ एन्क्लेव कंडोली, डांडा खुदानेवाला, ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया। लोग रातभर घर से पानी बाहर निकालते रहे और अपना सामान बचाने में लगे रहे। इस दौरान कई घरों में समान खराब हो गया।