देहरादून: जनपद के प्रभारी मंत्री बने सुबोध उनियाल मेयर के नेतृत्व में हुआ ग्रैंड वैलकम

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल के देहरादून जनपद के प्रभारी मंत्री बनने के बाद ऋषिकेश में प्रथम आगमन पर महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय जनता ने आतिशबाजी के साथ उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।

रविवार को देहरादून के प्रभारी मंत्री बने कैबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल खाण्ड गांव स्थित भंडारी पैलेस पहुंचे। यहां उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए क्षेत्र की जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले महापौर ने पुष्प गुच्छ भेंटकर कैबिनेट मंत्री को उनके नये दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महापौर ने कहा कि देहरादून जनपद के प्रभारी मंत्री बनने से ना सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा बल्कि हाथी एवं अन्य वन्य जीवों से प्रभावित क्षेत्रों की भी समस्या का निस्तारण होगा।

महापौर ने उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खाण्ड गांव में हाथी की आमद को रोकने के लिए समुचित प्रंबध करने की मांग रखी जिसपर देहरादून जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा जल्द ही समस्या के निस्तारण की बात कही गई।

इस दौरान अनिल ध्यानी, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, राजकुमारी जुगलान, प्रमोद शर्मा, विपिन पंत, विजय बडोनी, ममता नेगी, यशवंत रावत, असर्फी रणावत, हेमलता चौहान, विवेक गोस्वामी, अनीता प्रधान, राजेश गोतम, धीरेंद्र कुमार, शैलेंद्र रस्तोगी, राकेश पाल, विजय बिष्ट, जितेंद्र जयसवाल, मंजीत राठौड़, शरण ,निर्भय गुप्ता, प्रिया ढकाल, सचिदानंद भट्ट, गौरव केंथुला , र्निमल बहुगुणा, शोभा राम भटट्, विकास मितल, हरीश पंत, सरिता वयास, नेहा मितल, संगीता भटट, हरीश नेगी, कपिल भंडारी, पी.एस. पटेल, साधना गुप्ता, संजीत भटट्, शंभू भंडारी, राजेश भंडारी, अपूर्व भंडारी, राम सिहं सजवान, विंतेशवरी नौटियाल, रोशनी ध्यानी, जयंती बिष्ट, राजेश्वरी लेखवार, सुनीता सकलानी,अरुण नेगी आदि उपस्थित रहे।