देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर कर दी तारीफ मुख्यमंत्री धामी की, बोले अच्छे सुनने वाले ब्यक्ति हैं धामी, पढ़िए
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एकबार फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ कर डाली. इससे पहले वे एक बच्चे के जूते के शू लेस बाँधने वाली तस्वीर पर तारीफ कर चुके हैं. उससे पहले रुद्रप्रयाग में धामी के सुबह की सैर की तस्वीरों पर लोगों के संवाद की तारीफ कर चुके हैं. अब शनिवार को हरीश रावत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से.इस दौरान उन्होंने कई सुझाव दिए साथ ही कई तीखे प्रश्न भी पूछे. मुलाकात के बाद उन्होंने एक पोस्ट डाल दी. जिसमें उन्होंने लिखा है……..”भविष्य के #प्रतिद्वंद्वियों को सावधान रहना चाहिये। राज्य के मुख्यमंत्री जी बहुत अच्छे सुनने वाले व्यक्ति हैं। कल हम जोशीमठ आपदा पर ढेर सारे सुझाव देने के लिए गये। जिसमें कई सुझाव आलोचनात्मक भी थे, तीक्ष्ण सवाल भी थे, मगर #मुख्यमंत्री जी ने पूरे धैर्य के साथ उनको सुना। अब कितना समाधान निकालेंगे, इस पर भविष्य की नजर रहनी चाहिए। देखते हैं प्रीफैबरीकेटेड घर कब बनने शुरू होते हैं, टेंट कॉलोनी यदि हो तो कब तक लगती है, सुरक्षित स्थानों का चयन कब होता है, मुआवजे की राशि लोगों को कब तक बता दी जाती है, कितना मुआवजा मिलेगा और किस तरीके से साधारण लोग जिनकी आजीविका जोशीमठ पर है उनके लिए क्या होता है! गाय के लिए क्या होता है, गाय के दूध पर जिनकी आर्थिकी है उनके लिए क्या होता है, तो बहुत सारी चीज़ें हैं, जिनकी हम सबको प्रतीक्षा रहेगी। मगर एक बात सत्य है कि सुना मुख्यमंत्री जी ने पूरे धैर्य से।”