Uttrakhand Times / देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय विकलांग सशक्तिकरण संस्थान, दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि स्कूल बसों की व्यवस्था की जाएगी और संस्थान में बच्चों को 10 कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक पौधा लगाया और दृष्टिबाधित बच्चों को मिठाई भी बांटी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं आज
बच्चों के बीच आकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा
कि इच्छा शक्ति और इच्छा शक्ति दो ऐसी शक्तियां
हैं, जिनसे हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं।
इतिहास रचने वाले लोगों ने अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से सामान्य परिस्थितियों में ऊंचाइयों को छुआ है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार और एसएसपी जनमेजय खंडूरी भी उपस्थित थे.