देहरादून : श्रमजीवी देहरादून जिला इकाई की बैठक हुई आयोजित, तीन एजेंडों पर हुई चर्चा।
देहरादून। सोमवार को राजधानी देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में श्रमजीवी देहरादून इकाई की बैठक आयोजित हुई।जिसमें सभी पदाधिकारी,सदस्य व जो श्रमजीवी से जुड़े हैं वे भी मौजूद रहे। । बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई । चंद्रवीर गायत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काफी समय से अपने पत्रकारों के हितों की के लिए कार्य कर रहा है और अपने संगठन के किसी भी सदस्य के दुख सुख में शामिल होने के लिए उन्होंने सब से आग्रह किया। इसके साथ ही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के विभिन्न इकाइयों में सदस्यता करवाने की भी बात की और सितंबर माह में स्मारिका के लिए पत्रकारों से आलेख भेजने के लिए कहा है।
स्मारिका के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
अक्टूबर माह के अंतिम हफ्ते में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई से राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी रखा जाएगा। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार यूनियन सदस्य के लोगों को सम्मानित किया जाएगा और लकी ड्रॉ भी इस कार्यक्रम में रखा जाएगा। तीसरा एजेंडा रहा हरेला पर्व पर दो महीने के अंदर पौधरोपण कार्यक्रम किया जाएगा सभी इकाइयों द्वारा और उसकी फोटोग्राफ ग्रुप में डालेंगे।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की बैठक में पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे जिसमें पहला सुझाव था जिला सदस्य मनोज रौतेला ऋषिकेश इकाई से उनका कहना है कि कि मीटिंग के लिए तकनीकी तौर पर भी संगठन को ध्यान देना चाहिए और आज के समय पर जूम मीटिंग करवाई जा सकती है। जिसके तहत काफी सुविधा पहुंचेगी सभी पत्रकारों को और उम्मीद है कि सभी पत्रकार जो मीटिंग में नहीं आ पाए वे भी अटेंड कर पाएंगे।
रस्तोगी जी ने सुझाव दिया पुराने के अलावा नये सदस्यों को सुविधा जैसे पहचान पत्र वगैरह दिया जाए। ताकि वे जुड़ सकें और उनको भी लगेगा संगठन उनके लिए काम कर रहा है।सुख दुख में पत्रकार साथी के घर जाना चाहिए।
बैठक मेंअनिल मित्तल ,आशीष डोभाल, मोहित कुमार,कृष्ण कुमार, रेखा भंडारी, प्रिया भंडारी, दीपक जुयाल,ज्योत्सना रावत, नीलम ढौंडियाल,मनोज रौतेला अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।