देहरादून : G 20 समिट ऋषिकेश के बाद अब रामनगर में भी होगा आयोजन….! केंद्र सरकार से उत्तराखंड सरकार को मिला पत्र
रामनगर, जनपद नैनीताल में G20 Summit के आयोजन के सम्बन्ध में।
भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय के. सूद के संलग्न पत्र सं0- Pm.SA/PSA/D-17/2022, दिनांक 23 फरवरी 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा अवगत कराया गया हैं कि दिनांक 26 से 28 मार्च, 2023 के मध्य G20 Summit से सम्बन्धित G20 – CSAR (Chief Science Advisors Round Table) कॉन्फ्रेन्स का आयोजन उत्तराखण्ड में कराया जाना प्रस्तावित किया गया हैं। यह कार्यक्रम रामनगर जनपद नैनीताल में कराया जाना प्रस्तावित हैं। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों का दिनांक 26 मार्च 2023 को आगमन प्रस्तावित है इस कॉन्फ्रेन्स में लगभग 70 विदेशी प्रतिनिधिगण तथा 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगें। इस कार्यक्रम हेतु राज्य सरकार से निम्न बिन्दुओं पर सहयोग चाहा गया है:-