धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में हिमालय बचाओ और राष्ट्रीय पोषण माह पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

खबर शेयर करें -

नरेन्द्र नगर- धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में हिमालय बचाओ और राष्ट्रीय पोषण माह पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भं प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजव्लित कर किया I प्रोo उभान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र/छात्राओं को हिमालय बचाओं शपथ दिलायी और साथ ही कहा कि यह हमारी सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम मिलकर हिमालय के परिस्थितिक तंत्र के संरक्षण का कार्य करें I पोषण माह पर प्रोo उभान ने छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कुपोषण एक गम्भीर समस्या है जिसको जनभागीदारी से ही समूल ख़त्म किया जा सकता हैं तभी हम कुपोषण मुक्त भारत की कल्पना कर सकते हैंI साथ ही कहा कि हमें अपने परम्परागत मोटे अनाजों की ओर लौटना होगा I

इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री देव सुमन हॉस्पिटल नरेन्द्र नगर की वरिष्ठ डॉo दीपाली महर ने बताया कि बच्चें यदि प्रोटीन, कैल्शियम,और हरी पत्तेदार सब्जियां, दाले, मौटे अनाज, फल व दूध और दूध से बने उत्पादो का उचित मात्रा में अपने आहार में शामिल करें तो उनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर रहेगी I डॉo दीपाली ने जोर देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को भी संतुलित भोजन करना चाहिए जिससे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकेंI साथ ही कहा की नियमित व्यायाम भी उतना ही आवश्यक है जितना पौष्टिक आहार।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा हैं, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुपोषण मुक्त भारत की संकल्पना के साथ की गयी थी I इस वर्ष ‘महिला और स्वास्थ्य’ व ‘बच्चा और शिक्षा’ पर मुख्य ध्यान देने का उद्देश्य रखा गया है। कार्यक्रम में डॉo शैलजा रावत, उचित पोषण की व्यापारिक बातें व जीवन शैली में आवश्यक बदलाव लाने की बात कही।

डॉo विक्रम बर्त्वाल, ने कहां की हिमालय के उतुंग शिखर भारत की आध्यात्मिक, धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना के शिखर हैं, पर्यावरणीय अद्भुत संतुलन की कारण ही इससे देवात्मा भी कहा जाता है, यह मौसम का नियामक भी है इसलिए इसके बचाव की प्रयास हर स्तर तथा हर व्यक्ति को करने चाहिए। डॉo जितेन्द्र नौटियाल ने पोषण, स्वास्थ्य, आहार तथा पर्यावरण संरक्षण की व्यावहारिक उपायों पर विचार व्यक्त किए।डॉo सोनिया गंभीर ने भी अपने विचार साझा किये I पोषण माह पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिंस पुहाल बीए पत्रकारिता प्रथम वर्ष के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अनुराधा और अमीषा दिव्तीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहीI सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉo दीपाली ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।संगोष्ठी संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने किया। जलपान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।