नगर निकाय का 100वां वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम की शुरुआत बजरंगबली ध्वजारोहण के साथ हो चुकी है

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश -नगर निकाय को 100 वर्ष पूर्ण होने पर 09 एवं 10 नवंबर को शताब्दी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत बजरंगबली ध्वजारोहण से हो चुकी है ।

रविवार को प्रेस वार्ता में महापौर अनिता ममगाई ने बताया की नगर निकाय को 100 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हो चुकी है जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में अनेको कार्यक्रम किया जाएगा आज शाम को गंगा आरती भी की जाएगी और इसमें होटल व्यापारी का भी सहयोग रहेगा वो अपने होटलो को दुल्हन की तरह सजाएंगे और जिस वार्ड की रोड सबसे साफ रहेगी उसे भी पुरस्कृत किया जाएगी ।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवाड़ी ने भी अपने सुझाव में बताया कि प्रेस क्लब की तरफ से ऋषिकेश पर आधरित फोटोग्राफ की प्रदर्शनी भी लगाई जानी चाहिए।

आपको बता दे कि कार्यक्रम विभिन्न प्रकार हैं 09 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम नगर निगम के विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छत्राओं के 15 छात्र प्रति विद्यालय से प्रातः 7:30 से 9:00 बजे तक मैराथन में प्रतिभाग करवाया जायेगा एवं प्रथम , द्वतीय, तृतीय छात्र – छत्राओं को सम्मानित किया जाएगा , समस्त वार्डो के 15-15 आमजनों द्वारा प्रातः 11:00 बजे रस्साकस्सी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा विजय होने पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में ढोल म्यूजिक की व्यवस्था भी की जाएगी, अपराह्न 12:00 से 5:00 बजे तक नगर निगम के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे स्वच्छता पर नाटक डांस संगीत का आयोजन किया जाएगा, सायं 5:00 बजे से पंजाबी कलाकारों द्वारा नाइट्स कार्यक्रम और भोजन में मक्की की रोटी और सरसों का साग भी परोसा जाएगा

10 नवंबर को स्वच्छता दौड़, खो-खो कार्यक्रम के साथ संत समाज, स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के परिजनों को सम्मान करने का कार्यक्रम होगा। शाम के समय उत्तराखंड के गढ़ रतन कहे जाने वाले नरेंद्र सिंह नेगी नाइट का कार्यक्रम भी नगर निगम परिसर में किया जाएगा