नगर निगम के बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को लेकर पार्षद और मेयर में हुई बहस

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश -नगर निगम की बैठक बड़ी हंगामेदार रही बता दे कि आज नगर निगम द्वारा बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था ।

शुक्रवार को नगर निगम के बोर्ड बैठक हुई जिसमें नगर निगम के सभी अधिकारी और पार्षद मौजूद थे अपने वादों में होने वाली समस्याओं के बारे में सभी पार्षद जानकारी दे रहे थे इसी बीच पार्षद शिव कुमार गौतम और मेयर अनीता महंगाई के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई बात इतनी बिगड़ गई की जमकर तू-तू मैं-मैं होने लगी इसी बीच पुलिस को बुलाया गया फिर पार्षदों द्वारा दोनों को शांत किया गया तब बोर्ड की बैठक शुरू हुई इसी बीच पार्षद राकेश द्वारा जब पिछले 3 सालों से अपने द्वारा निर्माण कार्य के बारे में अवगत कराया गया कि 3 सालों से वह निर्माण के लिए लगातार बोर्ड में शिकायत दर्ज करा रहे हैं लेकिन कोई भी निर्माण कार्य समय से नहीं हो पा रहा है कोई भी संतुष्ट जवाब ना मिलने के कारण वह बीच में ही बोर्ड की बैठक छोड़कर चले गए वहीं पार्षद राधा रतूड़ी ने अनीता मंकी से सवाल पूछा कि उनके वार्ड में संजय झील जो कि एक पर्यटन स्थल बन सकता है उसके लिए विश्व बैंक से ₹8000000 की धनराशि सौंदर्य के लिए आई थी वहां पर खर्च हुई इसके बारे में जानकारी मांगी 80 लाख रुपए आए और खर्च भी हो गए लेकिन आज भी संजय झील जोकि तो है और वहां नशे का अड्डा बन गया है कई छात्र-छात्राएं वहां नशे करते हुए पाए जाते हैं ।

इस पर अनीता महंगाई द्वारा पुलिस प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए बोर्ड की बैठक में यह भी कहा गया कि लोग सड़कों के किनारे गाड़ियां खड़ी करके चले जाते हैं अपने बड़े बड़े निर्माण करने के लिए खनन सामग्री सड़क पर डाल देते हैं और सड़कों का काम करते हैं इस पर अनीता मंगाई ने सहायक नगर आयुक्त को आदेश दिया कि जो भी नगर निगम की सड़कों का कटान करेगा उनसे जुर्माना वसूला जाए वही सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों से भी जुर्माना वसूला जाए यह बैठक काफी हंगामेदार रही ।

इसी बीच कुछ किन्नर समुदाय के लोग रजनी रावत के साथ नगर निगम बोर्ड की बैठक में पहुंचे जहां पार्षदों ने उसका विरोध किया कि बोर्ड की बैठक में इस तरह कोई भी नहीं आ सकता जिस पर किरण द्वारा सब से माफी मांगते हुए बताया कि हमको नगर निगम के पार्षद गुरी ने बुलाया है पार्षद द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले बनखंडी में बधाई के दौरान किन्नरों के बीच में एक महिला से झगड़ा हो गया था जिस पर महिला के पेट पर लात मार दी थी इसलिए नगर निगम क्षेत्र के लगाया जाए वही रजनी रावत द्वारा सभी को बताया गया कि महाभारत के जमाने से ही हम लोग दुआ मनाते आ रहे हैं लोग खुशी से जो भी दान दक्षिणा देते हैं उसे हमारा खर्चा चलता है इसलिए आगे से किसी भी परिवार से कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी जो भी खुशी से अगर उपहार देना चाहेगा धनराशि देना चाहेगा की जाएगी।

इन सब बातों को लेकर बोर्ड की बैठक चलती रही बाद में सभी पार्षदों का कहना है कि बैठक होती है प्रस्ताव आते हैं लेकिन बजट ना होने के कारण कोई भी निर्माण कार्य ऋषिकेश में नहीं हो रहे हैं वही 22 नवंबर को 100 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर निगम यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया उसके बजट को लेकर भी काफी चर्चा हुई तमाम मुद्दों को लेकर नगर निगम में बैठक का आयोजन किया गया और कई प्रस्ताव भी पास किए गए,।