BJYM द्वारा आयोजित अटल भाषण प्रतियोगिता 2022 में युवाओं ने प्रतिभाग कर रखें अपने विचार

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश नगर निगम सभागार में आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा अटल भाषण प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से जुड़े कई कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने सहभागिता की साथ की।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से जुड़े युवाओं ने अपने अपने विचार रखें अटल जी के बारे में, देश के बारे में, वर्तमान हालात के बारे में, जीडीपी के बारे में,अर्थव्यवस्था कैसी है और सबसे बड़ी बात है कि तकनीकी का कैसे आज के समय में प्रयोग हो रहा है । उसके क्या लाभ हैं और उसकी क्या प्रभाव पड़े हैं । आप तक उस पर दृष्टि डाली गई युवाओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा युवाओं का बौद्धिक विकास के साथ-साथ एक भाषण की कला को विकसित करने के लिए और आत्मविश्वास लाने के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जो कि पूरे प्रदेश भर में आयोजित की जा रही है और आज ऋषिकेश में भी यह आयोजित की गई थी।

भाषण प्रतियोगिता में गौरव कैंथोला कार्यक्रम संयोजक रहे विपुल बंदोली प्रदेश कार्यक्रम संयोजक प्रदीप नेगी जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा प्रमुख तौर पर वहां मौजूद रहे। साथ ही अन्य भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए जो युवा मोर्चा के सदस्य हैं या फिर युवा मोर्चा से जो जुड़े हुए हैं वह आज वहां पर मौजूद थे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य

कार्यक्रम संयोजक गौरव कैंथोला ने कहा इससे न सिर्फ युवाओं को एक विश्वास पैदा होगा । बल्कि उनको बोलने की और स्पीच देने की टेक्निक और विधि से भी हुए रूबरू होंगे। यहां पर वही देखने को मिला जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा का कहना था यह भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो अपने युवाओं के लिए इस तरह के अलग कार्यक्रम भी आयोजित करती है और इससे न सिर्फ युवा जुड़ा महसूस करता है। बल्कि उस पर विश्वास और ज्यादा हो जाता है पार्टी पर युवाओं के बारे में पार्टी सोचती है और साथ ही सामान्य ज्ञान तो बढ़ता ही है और एक विश्वास भी लोगों में कैसे बोल रहे हैं। आपको खड़े होकर सबके सामने कैसे अपनी स्पीच देनी है और कैसे भाषण प्रतियोगिता में शिरकत करते हैं वह भी यहां पर देखने को मिली है जो कि काबिले तारीफ है।

साथ इस भाषण प्रतियोगिता में तीन लोग विजेता भी घोषित हुए. जिनेमन सुजीत यादव पहले स्थान पर रहे तीनों को इस दौरान ईनाम भी दिया गया.