नवज्योति जन कल्याण समिति ने अनाथ आश्रम में राशन एवं जरूरत की चीजें बांटी

खबर शेयर करें -

Uttrakhand times/Dehradun/आज 8 जून 2021,को नवज्योति जन कल्याण समिति के ओर से देहरादून स्थित अनाथ आश्रम अपना घर में संस्था द्वारा वहां पर रहने वाले बच्चो को खाने-पीने का राशन एवं जरूरत की चीजें बांटी गयी. जिनमे आटा, चावल, दाल ,साबुन ,तेल ,चीनी चायपत्ती, टूथपेस्ट, दूध ,टूथब्रश ,शैंपू जैसी आवश्यक सामानों का वितरण किया गया। (अपना घर) के संचालन करता मोहम्मद इलियास एवं श्रीमती नाजिया कौशर ने मदद करने पर आभार व्यक्त किया। समिति की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि मोहम्मद इलियास एवं श्रीमती नाजिया कौशर लंबे समय से (अपना घर) का संचालन बहुत ही अच्छी प्रकार से कर रहे हैं जिसमें लगभग 40 बच्चे हैं, इनके इस नेक कार्य के लिए नव ज्योति जन कल्याण समिति द्वारा 2021 में , इनको महिला सम्मान समारोह में सम्मानित भी किया गया था। नवज्योति जनकल्याण की ओर से (अपना घर )के बच्चों को आगे भी हमारी ओर से सहायता पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी।