नशे की हालत में पाया गया ड्राइवर हुआ सस्पेंड, कावड़ मेलें में था तैनात

खबर शेयर करें -

पौड़ी : कावड़ यात्रा के तहत पूरे क्षेत्र को मास मदिरा मुक्त किया गया है प्रशासन के द्वारा । ऐसे में नीलकंठ में ड्यूटी के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी के वाहन चालक नशे में पाया गया। डीएम आशीष चौहान ने ड्राइवर को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दे कि ऋषिकेश के पास नीलकंठ मेले में तैनात वाहन चालक डयूटी के दौरान नशे की हालात में पाये जाने पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने निलंबन की कार्यवाही के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नीलकंठ मेले में तैनात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी के वाहन चालक अचल वर्मा डयूटी के दौरान नशे की हालात में पाये गये। जिन्हें प्रभारी चौकी इन्चार्ज प्रदीप कुमार द्वारा नशे की पुष्टि हेतु मेडिकल परीक्षण कराने के लिए नीलकंठ एमआरपी पर तैनात चिकित्सक के पास लाया गया। मेडिकल परीक्षण जांच में रिपोर्ट स्पष्ट है कि संबंधित वाहन चालक द्वारा शराब का सेवन किया गया। जिलाधिकारी ने डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर वाहन चालक के खिलाफ निलबंन की कार्यवाही करने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।