नशे के खिलाफ पुलिस ने उठाया सख्त कदम,नशेड़ियों में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

हरिद्वार : (वेद प्रकाश चौहान) उत्तराखंड राज्य के तेजतर्रार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है।जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा प्रदेश भर की पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अवैध रूप से नशे कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाए चलाए जाएं

ताकि देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाया जा सके।दरअसल पिछले काफी समय से उत्तराखंड राज्य में अवैध शराब व मादक पदार्थों का कारोबार की लगातार शिकायते मिल रही थी जिससे प्रदेश में आए दिन अपराध भी बड़ रहे हैं दरअसल बाहरी राज्यों से आकर लाखों रुपए कमाने के चक्कर में अवैध शराब के साथ ही मादक पदार्थों का कारोबार कर रहे थे। जिसमें राज्य की युवा पीढ़ी नशे में लिप्त हो रही है जो कि अपने भविष्य को भी अंधकारमय बना रहे हैं कई जगह तो शिक्षा के नाम से पैसा देकर नशे में पैसा खर्च कर रहे हैं।

नशे की लत में पड़ते युवा बच्चे अपराध तक करने पर भी नहीं चूक रहे। राज्य में बढ़ते नशे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गंभरीता दिखाते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जी के साथ बैठक की गई जिसमें राज्य में अवैध रूप से चल रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें राज्य में हर जिले की पुलिस अपने क्षेत्र में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है जिसमें जिसमें हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद में नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि किसी भी अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। जिसमें अभी तक हरिद्वार पुलिस को काफी सफलता हाथ लगी है हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है