नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोप में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पौड़ी: पौड़ी जिले में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक प्रधान समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है औऱ उन्हें जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस ने इन तीनों पर नाबालिग से छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है । जानकारी के मुताबिक मामला बीते 13 फरवरी का है । जहां पौड़ी तहसील के एक राजस्व क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत के प्रधान एवं साथियों ने एक नाबालिग किशोरी से एक मंदिर परिसर में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था।
इस सम्बंध में पीड़ित नाबालिग के पिता ने स्थानीय प्रशासन को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी । शिकायत को वापस लिए जाने आरोपी ग्राम प्रधान और उसके साथ ही पीड़ित परिवार पर दवाब भी बना रहे थे. इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी की थी. इस पर 3 मार्च को पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की थी जिस पर डीएम ने तुरन्त एक्शन लेते हुए नायब तहसीलदार पौड़ी को जांच का आदेश दिया था।
आपको बता दें कि तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान और उसके साथी के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।