नितेश शर्मा को कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग के खात्मे पर मिला सम्मान।
संपादक पीयूष वालिया
सह संपादक अमित मंगोलिया
गंग नहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अस्पताल चौकी इंचार्ज के रूप मे तैनात उपनिरीक्षक नितेश शर्मा जी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा उपनिरीक्षक नितेश शर्मा को हाल ही मे प्रवीण बाल्मीकि गैंग के नेटवर्क का लगभग खत्म करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, आपको बताते चले कि प्रवीण वाल्मीकि के आंतक से पूरा शहर परेशान से गुजर रहा था, प्रवीण वाल्मीकि गैंग का खात्मा करने वाले पुलिस दल का उपनिरीक्षक नितेश शर्मा अहम हिस्सा रहे है, BCA, LLB जैसी भारी भरकम तालीम हासिल करने के बाद भी इस शख्स ने समाज और देश की रक्षा को चुना, सीधे तौर पर उत्तराखंड पुलिस में दरोगा के पद पर नियुक्त हुए, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक के तौर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के क्षेत्र कैंट में तैनात रहे, उसके बाद कौसानी जनपद उधम सिंह नगर फिर उपनिरीक्षक के तौर जनपद हरिद्वार के अति संवेदनशील क्षेत्र की कोतवाली ज्वालापुर में तैनात हुए, इसी दौरान डी०जी०अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देशानुसार हरिद्वार नगर क्षेत्र के गुमशुदा लोगों को तलाश करने वाली टीम के प्रभारी रहे जिसमें उनके नेतृत्व की टीम समस्त उत्तराखंड में पहले स्थान पर रही, कोतवाली ज्वालापुर से श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत चण्डी घाट चौकी के इंचार्ज रहे, तथा वर्तमान में एजुकेशन हब के नाम से मशहूर रूड़की शहर के पास गंगनहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अस्पताल चौकी के इंचार्ज है, अपने लम्बे चौडे शरीर तथा ईमानदार छवि के लिए पूरे जनपद हरिद्वार में मशहूर है, और पुलिस में तैनात रहते हुए, समाज की सेवा और रक्षा कर रहे हैं, उत्तराखंड मित्र पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक नितेश शर्मा की नितेश शर्मा के अच्छे कार्यों को कौन नहीं जानता है, और समाज के लोग उम्मीद करते हैं, कि आगे भी अपनी इसी कर्त्तव्य निष्ठा से देश व समाज की सेवा करते रहेंगे, और समाज में जिन लोगों की साथ अन्याय हो रहा है, और उसकी जानकारी नितेश शर्मा जी है, तो उन लोगों को ईमानदारी के साथ न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।