निर्मित आंतरिक सीसी मार्गों का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया

खबर शेयर करें -

 

Uttrakhand Times :- ऋषिकेश 16 जुलाई। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के माध्यम से 61.80 लाख रुपए की लागत से निर्मित आंतरिक सीसी मार्गों का उद्घाटन आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया।
हरिपुर कला में सड़क मार्गों के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

वहीं सड़क मार्गों के निर्माण के लिए श्री अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया।हरिपुर कला क्षेत्र में 16.50 लाख रुपए की लागत से आनंद उत्सव से हरिहर धाम, 28 लाख रुपए की लागत से लेन-6 के अंतर्गत सीसी मार्गों का निर्माण एवं 17.30 लाख रुपए की लागत से मुकेश पोखरियाल के घर से इंटर कॉलेज के गेट तक सीसी मार्गों का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर अपने विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों जर्जर सड़कों का निर्माण कराकर लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान करने की भरसक कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हरिपुर कला क्षेत्र में पानी की आपूर्ति, बिजली, सड़क का निर्माण, एबीसी केबल बिछाने, नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने सहित अन्य विकास कार्य तेजी से हुए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना उस क्षेत्र की अच्छी सड़कों से तय होता है। सड़कें विकास का आईना होता है।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा।उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य अभी बाकी है उन्हें जल्दी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वीकृत कर धरातल पर उतारा जाएगा।
इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव हरवीर जी, श्री महंत अयोध्यादास जी महाराज, हरिपुर कला के पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमांदा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट, स्वामी सदानंद स्वामी, राजेंद्र दास, सर्वेश गॉड, विशाल भट्ट, अंकित बहुखंडी, मोतीचूर के रेंजर महेंद्र गिरी, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम शर्मा, सहायक अभियंता पूर्णानंद बहुगुणा, विनोद भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जीवन जोशी द्वारा किया गया।