निशुल्क स्वास्थ्य कैंप से स्वच्छता प्रहरी हुए लाभान्वित

खबर शेयर करें -

 

ऋषिकेश- विभिन्न बीमारियों से परेशान शहर के स्वच्छता प्रहरियों के लिए रविवार का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से राहत भरा साबित हुआ।

Uttrakhand Times/ Rrishikesh :- नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में हिंदुस्तान लेटेक्स फेमिली प्रमोशन ट्रस्ट के सौजन्य से नगर निगम ऋषिकेश स्थित सभागार हाल में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में नगर निगम के समस्त सफाई कर्मचारियों का निःशुल्क नेत्र रोग, स्त्री रोग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जांच किया गया। शिविर में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पी दास, नेत्रदृष्टि विशेषज्ञ डॉ राजे नेगी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ पी पी गर्ग, डॉ वर्षा, डॉ अपर्णा सहयोगी टीम में फार्मासिस्ट मनोज नेगी,मोहमद फरीद, प्रीति, मनोज बजेठा ने सफाई कर्मचारियों की जांचकर निःशुल्क दवाइयां वितरित की।

नेत्रदृष्टि विशेषज्ञ डॉ राजे नेगी द्वारा दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को निशुल्क चश्मे वितरित किये गए। साथ ही सभी कर्मचारियों को बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने के साथ कोविड 19 की तीसरी संभावित लहर से बचाव हेतु भी जागरूक किया गया। शिविर संयोजक संजय चटवाल ने बताया कि हिंदुस्तान लेटेक्स फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रष्ट द्वारा प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। शिविर के सफल आयोजन में महेश नोटियाल,विक्रांत भारद्वाज,आशीष लखेरा ने सहयोग किया।