आयुष क्रिकेट एकेडमी: शानदार गेंदबाजी में निशु पटेल व बल्लेबाज़ी में वेदांश ने “मैन ऑफ द मैच” का खिताब किया अपने नाम

खबर शेयर करें -

द्वितीय लेट श्री डी डी मेमोरियल अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्यारह दिन आयुष क्रिकेट अकादमी मे दो मुकाबला खेले गए

रायवाला: देहरादून के अंतर्गत छिदरवाला में आयुष क्रिकेट अकादमी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाए जा रहे है। जिस क्रम में द्वितीय लेट श्री डी डी मेमोरियल अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्यारह दिन आयुष क्रिकेट अकादमी मे दो मुकाबला खेले गए ,पहला मुक़ाबला अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी और अरावली क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, जिस मैच को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट से अपने नाम किया । पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अरवाली क्रिकेट अकादमी ने निशांत के 131 रन और अंकित के 62 रन की बदोलत 40 ओवर मे 5 विकेट खोकर 296 रन बनाए , वही अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी की तरफ से कृष्णा ने 2 विकेट अपने नाम किए ,जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी ने वेदंश के शानदार 149 रन और अब्जोत के 48 रन की बदौलत 48.4 ओवर मे 171 लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेदांश को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया ।
दूसरा मुक़ाबला निम्बस क्रिकेट अकादमी और डी एस सैनी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, जिस मैच को निम्बस क्रिकेट अकादमी ने 89 रन से अपने नाम किया । पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी निम्बस क्रिकेट अकादमी ने सैफ अली के 57 रन की बदोलत 34.4 ओवर मे 184 रन बनाए, डी एस सैनी क्रिकेट अकादमी की तरफ से दानिश ने 3 विकेट अपने नाम किए ,जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी एस सैनी क्रिकेट अकादमी 34.2 ओवर मे 95 रन पे ढेर हो गई। निम्बस की तरफ से निशु पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए । निशु पटेल शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना।
इस मौके पर आयुष क्रिकेट अकादमी के संस्थापक विक्रम देशवल जी और टूर्नामेंट के आयोजक अनिल वर्मा और मैच ऑफिशियल्स चाहत मिश्रा,राहुल रावत,पंकज कश्यप, दीपक कश्यप , आशीष पांडे और कमेंटेटर अभिषेक उपेरती आदि मौजूद रहे.