नेक रास्ते पर चलकर ही संवारा जा सकता है दुनिया को, उलेमाओं ने कहा की शादी विवाह में फिजूलखर्ची से बचे मुस्लिम समुदाय के लोग

खबर शेयर करें -

 

हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

रुड़की । रामपुर स्थित मदरसा मिस्बाह-उल-उलूम में आयोजित सालाना जलसे में उलेमाओं ने कहा है कि नेक रास्ते पर चलकर ही दुनिया संवर सकती है।बीती रात रामपुर में हुए दीनी जलसे में हजरत मौलाना सलमान बिजनौरी, मौलाना हुसैन अहमद देवबंद, मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम हापुड़ तथा मौलाना मसलीहुद्दीन साहब ने कहा कि मुसलमान आज फर्ज को छोड़कर रस्म को अदा कर रहा है, जिसकी वजह से आज वह इस दुनिया में रुसवा और परेशान हो रहा है,यदि मुसलमान शादी- विवाह और दूसरे मौकों पर फिजूलखर्ची छोड़ दे तो उसे इस दुनिया में रुसवा नहीं होना पड़ेगा।।उलमाओं द्वारा बयान करते हुए कहा गया कि अनावश्यक तौर पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने से भी हमारे मासरे में बिगाड़ पैदा हो रहा है।उन्होंने जलसे से खिताब करते हुए कहा कि मुसलमान शादियों में गाना-बजाना,सूदखोरी जैसे कामों से बचें तथा दयानतदारी,हमदर्दी और यकजहती की मिसाल पेश करें। जलसे का आगाज तिलावते कलाम ए पाक से हुआ तथा मदरसे में कुरान हिप्स करने वाले दर्जनभर बच्चों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौलाना मुशर्रत अली,मुफ्ती मोहम्मद ताजिम, मौलाना नसीम अहमद कासमी, कारी नफीस अहमद,कारी मोहम्मद मुर्तजा,कारी मुराद अली,कारी अब्दुल रहमान, मौलाना फरमान अली,मौलाना मोहम्मद इजहार,कारी अबूजर, मास्टर एजाज अली,डॉक्टर मोहम्मद मतीन,हाजी जरीफ अहमद,हाफिज अब्दुल समी, इरशाद उर्फ काका,हाजी मोहम्मद असलम,हाफिज मोहम्मद सुफियान,हाफिज नसीम अहमद, हाफिज नदीम,हाफिज अनस, हाफिज मोहम्मद यूनुस,हाफिज मोहम्मद ओवैस,हाफिज नसीम, हाफिज कामरान,मोहम्मद मोईन, मोहम्मद मोहसिन,डॉ.मोहम्मद मुस्लिम व इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।जलसे के अंत में देश की तरक्की,अमन-शांति, खुशहाली तथा कौम की फलाहो वहबुदी की विशेष दुआ की गई।निजामत मौलाना अब्दुल रहमान ने की तथा मदरसा मोहतमिम द्वारा मदरसे का सालाना बजट पेश किया गया