नेपाली फार्म तिराहा से छिदरवाला मैन चौक तक तिरंगा यात्रा, हर एक के हाथ में भारत की आन बान शान तिरंगा। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

देश आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी देश वासी तिरंगा यात्रा कर देश के गर्व मान को बढ़ा रहे है। इसी के तहत रविवार 14 अगस्त को नेपाली फार्म तिराहा में जिला पंचायत देहरादून द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के संयोजक रमन राँगड के मार्गदर्शन में प्रातः 10:00 नेपाली फार्म चौराहे से छिद्दरवाला चौराहा तक निकाली गई।

साध्वी प्राची ने भी तिरंगा रैली में पहुंचे लोगों का उत्साह वर्धन बढ़ाया

जनता को दी शुभकामनाएं

जिसमें मुख्य अतिथि मधु चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून रीना रमन राँगड जिला पंचायत सदस्य साहब नगर एवं संजीव चौहान जिला पंचायत सदस्य खादरी खड़क माफ के नेतृत्व में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के समस्त पंचायत प्रतिनिधि सामाजिक संगठन से जुड़े लोग व विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग महिला समूह की महिलाएं, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की खासियत यह थी कि विभिन्न विचारधाराओं वाह दलों से ताल्लुक रखने वाले ग्रामीणों ने एक ध्वज के नीचे इस रैली को सफल बनाने के लिए 5 किलोमीटर लंबी यात्रा पूर्ण की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव न केवल देश के स्वर्णिम विकास व वैश्विक पटल पर भारत की नेतृत्व करने की क्षमता के लिए खास है बल्कि आज भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभा है देश के विभिन्न क्षेत्रों में आगर्णीय हैं आज इस प्रकार देश के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हुआ है निश्चित ही यह हमारे लिए गौरव है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीना राँगड ने कहा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष देश ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं उसके बावजूद आज भारत न केवल देश अथवा वैश्विक पटल पर पूरे विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है आज जिस प्रकार भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे भारत में भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास से मनाई जा रही है ।और छोटे छोटे नगरों ग्रामीण क्षेत्रों में गली मोहल्लों में छोटी छोटी टोली बनाकर लोग भारत माता की जय जय कार वह वंदे मातरम का। उद्घोष कर रहे हैं जो लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत कर रही है मैं धन्यवाद करना चाहूंगी। समस्त सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों का जिन्होंने मेरे छोटे आह्वान पर दलगत राजनीति ऊपर उठकर आज इस रैली को सफल बनाने में सहयोग किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि हमें आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में इस कार्यक्रम से क्षेत्र में यहां संदेश जाना चाहिए कि हमारे देश का हर नागरिक राष्ट्रध्वज का सम्मान करता है और जब भी कोई मुसीबत देश में आती है तो हर व्यक्ति देश के ने अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं रुकेगा। उत्तराखंड का हर युवा देश की रक्षा हेतु चाहे वह सेना हो या चाहे वह होटल व्यवसाय से जुड़ा हो उसने हर मोर्चे पर भारत की शान बढ़ाने के लिए अपने घर परिवार यहां तक की अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं पीछे हटा में इस मंच के माध्यम से देश के अमर सपूतों को भी नमन वंदन करता हूं।

इस मौके पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, रानीपोखरी की जिला पंचायत सदस्य अनीता सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य राजेश बलूनी, जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कला दिव्या बेलवाल, हरिपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज ज़ख्मोला, हरिपुर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सोहन सिंह कैन्तूरा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरदार बलविन्दर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष राँगड, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, अमर खत्री, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला, रवि राणा युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी, प्रशांत चमोली हरदीप सैनी, योगेंद्र सिंह कुंवर सिंह नेगी , पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राजपाल रावत , धीराज थापा , वीरेंद्र रावत कुंवर सिंह नेगी , अमन पोखरियाल, शीशपाल सिंह पोखरियाल , सरदार दिलबाग सिंह, अंबर गुरुंग , युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रिंस रावत , विश्व हिंदू परिषद के संयोजक एके सिंह, हरीश बंबोला , वीरेंद्र रावत, गौरव कंडियाल , मनजीत राठौड़, विकास सेमवाल, गौरव राणा, हेमंत कुडियाल , संजय पोखरियाल , तिलोक सिंह बगियाल, धीरपाल सिंह बगियाल , हुकम सिंह पुंडीर , उमेद सिंह , कठैत जसपाल सिंह, सुशील चंद्र बिजलवान , महादेव पैन्यूली, मनोज पैन्यूली, भरत सिंह सरोला ,मनोज रावत ,मातवर सिंह दुमोगा, मीना मलासी, मंजू बलूदी, सुनीता सुंद्रियाल, सुमन गैरोला, कमला नेगी, सुशीला महर ,आशिमा राँगड, सरिता पोखरियाल ,लक्ष्मी राँगड, हंसू पोखरियाल, बीना बम्बोला ,प्रीति राँगड ,सुनीता पोखरियाल ,सुनीता चौहान, शोभा, पवार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।