नेपाली फॉर्म में स्थित कैलाशवती वर्मा पब्लिक स्कूल (K.W.V.) में हायर सेकेंडरी स्कूल का हुआ शिलान्यास

खबर शेयर करें -

ग्राम सभा खैरी खुर्द में नेपाली फॉर्म में स्थित कैलाशवती वर्मा पब्लिक स्कूल(k.W.V.) मे हायर सेकंडरी स्कूल का शिलान्यास विद्यालय के संस्थापक डॉ एन एस भटनागर , ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्रमोहन पोखरियाल एवं ग्राम प्रधान खैरी खुर्द विजयराम पेटवाल द्वारा किया गया।

देखिए वीडियो —

ग्राम प्रधानों ने किया स्कूल की हायर क्लास की बिल्डिंग का शिलान्यास


एन एस भटनागर द्वारा बताया कि उनके और उनके सहयोगी द्वारा बनाए गए के. डब्ल्यू. वी. चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य गरीब जरूरतमंद और प्रतिभावान बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना भी है साथ ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका रंजीता घिल्डियाल द्वारा बताया गया की वर्तमान में विद्यालय 8th तक है जल्दी ही हाई सेकेंडरी तक की क्लासेज की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए आज विद्यालय में बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है इस अवसर पर डॉ चौहान , भाग सिंह रावत श्रीमती चंद्रकला धस्माना , पूनम डंगवाल , गौरव , मीनाक्षी , रश्मि लखेडा, लालमणि रतूड़ी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।