न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता खेल महाकुंभ 2022 में दूसरे दिन श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का दबदबा रहा
ऋषिकेश -राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में दो दिवसीय खेलकूद के दूसरे दिन अंडर 17 में श्री भरत मंदिर इंटर कालेज का दबदबा रहा दूसरे दिन की प्रतियोगिता में अंडर – 17 100मीटर बालक मे प्रथम वंश पंवार हैप्पी होम, द्वितीय आदित्य पयाल गंगोत्री तृतीय प्रकाश पाल एस बी एम, 100मीटर बालिका प्रथम दीपांशी एसबीएम, द्वितीय मुस्कान एसबीएम और तृतीय रिद्धि पंत डीएसबी ,800 मीटर बालक प्रथम परविंदर अन्य, द्वितीय हरेंद्र पुंडीर रीता गढ़ी,तृतीय पवन पुंडीर बीएसएन, 800 मीटर बालिका प्रथम मोनिका पंवार
बीएसएन,द्वितीय दीपांशी एसबीएम,तृतीय अदिति विवेका एकेडमी,1500 मीटर बालक प्रथम जितेश कुमार एसबीएम,द्वितीय सूरज त्रिशुलियां आईडीपीएल,तृतीय पवन पुंडीर बीएनएन, 1500 मीटर बालिका प्रथम मोनिका बीएसएन,द्वितीय कविता एसबीएम, तृतीय अंशिका केवी ऋषिकेश, 3000 मीटर बालक सूरज त्रिशुलिया आईडीपीएल, द्वितीय प्रिंस भगत अन्य, तृतीय हिमेश पंवार डीएसबी, 3000 मीटर बालिका प्रथम कविता एसबीएम द्वितीय रिद्धि डीएसबी,
तृतीय श्रेया चमोली डीएसबी,4×100 मीटर रिले दौड़ प्रथम एसबीएम (तुषार,जितेश, करण, दीपांशु ) , द्वितीय डीएसबी( विस्मय,आयुष,जितिन,अनिल), तृतीय रीता गढ़ी (सौरभ,आशु , सुभाष , सुरब), 4×100 बालिका प्रथम एसबीएम ( मुस्कान,दीपांशी,कविता, शालू) तृतीय डीएसबी (शिवांशिका,माही, नव्या,रिद्धि कोठियाल) गोला फेंक बालक प्रथम लक्की बीएसएन ,द्वितीय कार्तिक डीएसबी, तृतीय ओम डीएसबी , अंडर – 14 बालक 60 मीटर दौड़ प्रथम राजन रीता गढ़ी, द्वितीय आदित्य डीएसबी, मयंक बीएनएस, 600मीटर बालक प्रथम प्रांजल डीएसबी,द्वितीय चिराग गुप्ता आईडीपीएल, तृतीय आदित्य कश्यप डीएसबी रहे।
समापन समारोह में बोलते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि हम सभी व्यायाम शिक्षको , टीम प्रभारियों और कोच का हार्दिक स्वागत एवम् धन्यवाद देते हैं कि आपने समय से खेल महाकुंभ 2022 को संपन्न कराने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया है उसके लिए समस्त विद्यालय परिवार आपका आभार व्यक्त करता है।
कार्यक्रम के समापन में सभी कोच , टीम प्रभारियों एवम व्यायाम शिक्षको के स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। खेल महाकुंभ 2022 में प्राथमिक चिकित्सा के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी द्वारा घायल खिलाड़ियों का चिकित्सा प्राथमिक चिकित्सा की गई जिसमें स्वयंसेवी महक , ओंकार , बलिराम, शिजल , भूमिका ने प्राथमिक चिकित्सा की। समापन समारोह मे स्थानीय पार्षद सुन्दरी कंडवाल,माया घाले , हरेंद्र राणा, अनुराग मालिक, अंडर बीसीसीआई अंपायर मदन मोहन जोशी , विजय डिमरी कोच, राजेश नेगी,श्रीमती आभा भट्ट, श्रीमती शकुंतला भट्ट,श्रीमती रेखा बिष्ट।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मुख्य भूमिका में नागेश राजपूत , पंकज सती , गोपाल चौहान , कैलाश नौटियाल , दाताराम , टेक सिंह राणा , सुंदर सिंह मेहरा , जितेश सिंह चौहान , चंद्रपाल , सूरज रावत , पिंकी पयाल, विकास वर्मा , हेमंत भारती, लक्ष्मण ठाकुर, मोहित मल्ला , ओम प्रकाश गुप्ता , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह , सुशील रावत , श्यामसुंदर रयाल , सुशील सैनी , सरोज लोचन , इंदु नेगी ।उद्घोषक के रूप में ललित मोहन जोशी , डॉ संजय ध्यानी मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, विनोद पवार , ललित चौहान , बलबीर रावत आदि उपस्थित रहे।