न्यूज ग्राम छाप्पुर में पहुचे एसडीम भगवानपुर गांव का लिया जायजा
भागवान पुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर थाना छेत्र के ग्राम छाप्पुर में पहुचे एसडीएम भगवानपुर और गांव का लिया जायजा और मोके पर मौजूद रही ग्राम प्रधान कल शाम ग्राम छाप्पुर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी पहुचे थे तो उन्होंने गांव के अंदर गंदगी देखी और ग्रामीणों ने बताया था के गांव में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ी है जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया गया था तो आज एसडीम भगवानपुर ग्राम छाप्पुर में पहुचे और पूरे गांव का जायजा लिया तो उन्हें गांव के अंदर गंदगी के ढेर मिले तो एसडीम साहब ने ग्राम प्रधान को गांव में सफाई करने के निर्देश दिए और गांव के अंदर जितने खत्ते पड़े है उन्हें उठवाने के निर्देश दिये गए है और ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान गांव में सफाई नही करता है और सभी से 30 रुपये काट लिए जाते है और फिर भी गाँव मे कोई साफ सफाई नही होती है जिसके चलते एसडीम साहब ने गांव में सफाई करने को ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया गया है और गांव में जो खत्ते पड़े है उन्हें 24 घंटे के अंदर हटाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया के सभी खत्ते 24 घंटे के अंदर हटा दिए जाएंगे और ग्राम प्रधान के कहना है कि गांव बहुत बड़ा है और पूरे गाँव मे 2 सफाई कर्मचारी है और गांव में लगातार सफाई कराई जा रही है