पंजाब  नेशनल बैंक ने एक दिवसीय बैंकिंग सेवा कैम्प  में एक नया जरिया देखने को मिला, लोन भी लो सर्टिफिकेट भी पाओं

खबर शेयर करें -

उत्त्तराखण्ड  टाइम्स /ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में 22 अक्टूबर  को देहरादून रोड स्थित देवभूमि इन होटल में, देश के अग्रणी बैंकों में  पंजाब  नेशनल बैंक ने एक दिवसीय क्रेडिट कैंप का आयोजन किया। यह  मडंल कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया था। ऋषिकेश इलाके के 4  ब्रांचों ने इसमें शिरकत की। इसकी ख़ास बात यह रही की  इस कैंप की  जो भी लोन सनिकशन हुए हैं इनके द्वारा लोगों को उनको सर्टिफिकेट दिए गए, इसके लिए बाकायदा कार्यक्रम आयोजित हुए, लोगों को लोन यानी ऋण तो दिया गया लेकिन साथ ही बैंक ने प्रोत्साहित भी किया गया। कि हम आपके साथ हैं और आपको सेवा देना हमारा फर्ज है और हम परेशान नहीं बल्कि सेवा के माध्यम से आपको सुविधा देंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का अधिक जोर बैंकिंग सेवा में अब लोन पर है यानी ऋण पर है  और यहाँ  1  तारीख से लेकर अब तक जो भी लोन दिए गए हैं आज उनको सैंक्शन लेटर दिए गए हैं ।

ऐसे में हरिद्वार रोड स्थित PNB बैंक के मैनेजर एनएस नेगी का कहना था  भारत सरकार का भी जोर है क्रेडिट का वितरण किया जाए,ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुँचाया जाए, ताकि उनको आर्थिक तौर पर समस्या न हो । उनका कहना था इसमें 6 ऐसे कैम्पेन चलाया था उसी का स्तम्भ है यह  5  तरीके से  चलाया गया था । उसी कड़ी में सर्किल ऑफिस के  आदेश के अनुसार या कार्यक्रम आयोजित किया गया था।  उनका कहना था कोरोना के बाद आरबीआई के गाइडलाइन  के अनुसार ऋण को बूस्ट करने के लिए यह कैंप आयोजित किया गया था। यानी की बैंक से बआहर निकल स्टाफ अब मार्किट में आया है ग्राहक को संतुष्ट करने के लिए एक तरह से कह सकते हैं कस्टमर को एक अलग अहसास कराने का बैंकिंग सेवा  में यह नया जरिया था।